3 8 600x330

सभी लोग अपने घरों व आस-पास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं व करें देखभाल : तेजयान

कैथल। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गांव क्योड़क के खेल स्टेडियम में ग्रामीण युवा विकास मंडल क्योड़क द्वारा नेहरू युवा केन्द्र की ओर से वन विभाग कैथल के सहयोग से कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम में जिला समन्वयक अनामिका कम्बोज, डीएफओ राजीव तेजयान, क्योड़क चौकी इंचार्ज एएसआई रामबीर सिंह, रेंज फारेस्ट ऑफिसर अनिल श्योराण, समाजसेवी प्रदीप क्योड़क, डॉ. अश्वनी हथवाल ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए व उनकी देखभाल करने का संदेश दिया।अभियान के दौरान खेल स्टेडियम में सेंकड़ों पौधे लगाए गए और घर घर जाकर भी पौधे वितरित किए गए। मुख्यातिथियों ने उपस्थितजनों को पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के प्रति सबको सचेत रहना चाहिए। सभी नागरिक अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं तथा अन्य को भी वृक्षारोपण के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करें ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित एवं सुखमय हो सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों में अधिक से अधिक छायादार पौधे लगाएं। साथ ही ऐसे स्थल पर भी वृक्षारोपण करें, जहां उसके संवर्धन निरंतर सचेत रह सकें। उन्होंने सबको जन्मोत्सव, सालगिरह जैसे अन्य खास अवसर को यादगार बनाने के लिए उस दिन पौधरोपण करने का आह्वान किया। डीएफओ राजीव तेजयान ने कहा कि हमें टेक्नोलॉजी के साथ-साथ पर्यावरण पर भी अपना पूरा ध्यान रखना होगा। अपने गांव और शहर के वातावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखना होगा। हम लोगों को अपने पर्यावरण के महत्व को समझना होगा और इसे अपना कर्तव्य समझकर बचाना होगा।

अनामिका कम्बोज ने कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमने प्रकृति को कितना नुक्सान पहुंचाया है और इसकी भरपाई कैसे हो, हमको पौधे लगाने के साथ इसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी हमारी बनती हैं। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर नेहरू युवा केंद्र कैथल के सहयोग ब्लाक के अनेक गांवों में पौधारोपण किया जा रहा है। युवाओं को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डॉ अश्वनी हथवाल ने कहा कि पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया था।

इस मौके पर लाजपत सिंगला, डिप्टी रेंजर महाबीर पठानिया, वन रक्षक मुकेश कुमार, सतीश भारद्वाज क्योड़क, वीरभान, प्यारे लाल, नवरंग, रंजना, सरपँच प्रतिनिधि विकास तंवर, कपिल क्योड़क, देवराज, सुनील रोहिल्ला, बिट्टू क्योड़क, अनिल गौरी कैथल आदि मौजूद रहे।

नेहरू युवा केंद्र कैथल के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रामीण युवा विकास मंडल बाता व गांव पंचायत के सहयोग से गांव में पौधारोपण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच पवन शर्मा रहे। युवाओं को संबोधित करते हुए पवन शर्मा ने कहा कि विश्व पर्यावरण हमारे लिए बहुत अहम है। युवाओं को गांव बाता के सरपंच ने एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया। ग्रामीण युवा विकास मंडल कलासर , बड़सीकरी में भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर संदीप राणा, सागर राणा, अमित शर्मा, आनंद राणा, मंजीत कुमार, अमित कुमार, रामकुमार ,मोहन राणा, कुशलपाल आर्य, चमनलाल कब्बड़ी कोच, मंकरधव्ज राणा, रीशव ,प्रवीण पवन , प्रदीप सहित अनेक युवा मौजूद रहे।

गांव पाई में शिक्षा परिवार के सदस्यों ने मनाया पर्यावरण दिवस

गांव पाई के शिक्षकों व शिक्षा परिवार से जुड़े सदस्यों नें विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। सर्वप्रथम गांव के सार्वजनिक स्थानों पर व खेतों में पेड़-पौधे लगाए। इसके पश्चात राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here