टोहाना- रैली का निंमत्रण देने पहुचे दिपेन्द्र सिंह हुडडा
​दिपेन्द्र सिंह हुडडा ने टोहाना में जनकां्रन्ति रैली में निमंत्रण के लिए टोहाना आए हुए थे इस दौरान उन्होनें गा्रमिण क्षैत्र में लोगों को संबोधित भी किया इस दौरान उन्होने सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि इस सरकार में विकास नाम की कोई चीज नहीं है। सरकार की कार्यशैली विफल रही है। जो हरियाणा पहले विकास में पहले नंबर में था आज अपराध में पहले नंबर पर है। विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस को जनता का पुरा प्यार मिल रहा है आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी। लैड मामले में कहा कि सीबीई का दुउपयोग किया जा रहा है बदले की भावना से काम किया जा रहा है हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा। इसमें दुध का दुध और पानी का पानी होगा। द्रिपेन्द सिंह हुडडा ने भाजपा को कटहरे में लेते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश में ममता बनर्जी से लेकर अरविन्द्र केजरवाज तक मायावती व अन्य सभी बडे पक्ष व विपक्षी नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि इन पर बदले की भावना से केस बनाए जा रहे है। जो लोकतनत्र में ठीक नहीं है। वही यह भी कहा कि कांग्रेस एकजुट है सभी अलग-अलग पार्टी को मजबुत कर रहे है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here