कैथल
हरियाणा सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ की ओर से आज हनुमान वाटिका में जातिगत आरक्षण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान अजमेर सिंह मथाना ने की और मंच का संचालन महासचिव राजीव कुमार ने किया। संघ द्वारा बैठक का उद्देश्य आरक्षण का विरोध करना बताया। राज्य प्रधान अजमेर सिंह का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुलेआम आज उल्लंघन हो रहा है उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार ने आरक्षण लागू करने की चेष्टा की तो सामान्य वर्ग का कर्मचारी भी चुप नहीं बैठेगा ओर राज्यवयापी आंदोलन का एलान करेगा। राज्य प्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आरक्षण से प्रतिभाओं का दमन हो रहा है और सामान्य वर्ग प्रताड़ित हो रहा है।
बतादे की मीटिंग में अखिल भारतीय समानता मंच के आह्वाहन पर कुरूक्षेत्र में 17 जून को पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ राज्यस्तरीय प्रदर्शन में भाग लेने के लिए रणनीति बनाई गई है और पदाधिकारीयो की ड्यूटी भी लगाई गई गई।
राष्ट्रीय स्वर्ण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंदर मालखेड़ी ने आरक्षण को समाज के लिए दीमक की तरह बताया और कहा कि आज के समय मे आरक्षण देश के लिए दीमक की तरह युवाओं की प्रतिभाओं को चाट रहा है।