गुहला-चीका,17 मई,( ) हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खंड कार्यालय गुहला में पीहर कलस्टर संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कैथल की तरफ से संस्थान के फैकल्टी जितेन्द्र कुमार ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को संस्थान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग जैसे महिला सिलाई, ब्यूटी पार्लर, बैग बनाना,टैडी वीयर बनाना, अगरबत्ती बनान, फाईल कवर बनाना, मोमबत्ती बनाना, कम्पयूटर टैली आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला का कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 45 वर्ष है, वह ट्रेनिंग करने के लिए अपना नाम दर्ज करवा सकता है। यह ट्रेनिंग नि:शुल्क रूप से करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस योजना का लाभ उठाएं एवं अपना रोजगार स्थापित कर देश की उन्नति में भागीदार बने।
बैठक में खंड कार्यक्रम प्रबंधक नेहा चराया ने बताया कि मिशन के तहत खंड गुहला में 433 स्वयं सहायता समूह व 31 महिला ग्राम संगठनों का गठन किया गया है। मिशन का मुख्य उद्देश्य भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों की पहचान कर उनको संगठित कर अच्छी आजाविका का रास्ता दिखाना है। मिशन के तहत लगभग 4500 महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर अपनी आजीविका की ओर अग्रसर हैं। समूह महिलाओं के लिए एक मंच का काम करता है, जहां पर महिलाएं संगठनात्मक ढांचे के माध्यम से अपनी हर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकती हैं। अब तक खंड गुहला में गरीब महिलाओं के द्वारा बचत एक करोड़ 8 लाख 35 हजार रूपये की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 15 करोड़ रूपए का लेन देन कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि लगभग एक हजार महिलाओं ने समूहों से ऋण लेकर अपना रोजगार शुरू किया है। मिशन द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान कैथल से मिलकर 150 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। मिशन का अन्तिम लक्ष्य प्रत्येक गरीब परिवार में पूंजी उपलब्ध करवाकर आजीविका उपलब्ध करवाना है। इस अवसर पर खंड समन्वयक श्याम लाल, सोनिया,सीएलएफ की प्रधान चरणजीत कौर, खजांची, अमिता, सचिव माया, हरदीप,गुरप्रीत, राहूल व दस गांवों के महिला ग्राम संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।