गुहला चीका
उपमंडल के गांव टटियाना में बने विधापीठ स्कुल में खसरा और रूबैला के लगाएं टिके
एक राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत खसरा ,रुबला का एक टीका नौ माह से पन्द्रह वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगाया जा रहा है देश में खसरा ,रूबैला के अधिकतर मामले पंद्रह वर्ष की आयु के बच्चों में पाएं गए हैं जिसकी वजह से स्कुलो समुदायों अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर यह टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है
आज टटियाना के विद्या पीठ में कुल दो सौ बच्चों को यह टीका लगाया गया है
डाक्टर मनप्रीत ढिलो ने कहा खसरा एक जानलेवा रोग है जोकि वायरस द्वारा फैलता है बच्चों में खसरे के कारण विकलांगता तथा असमय मृत्यु हो सकती है
[04/05, 6:21 pm] Papa Ji: रूबैला एक संक्रामक रोग है जो वायरस द्वारा फैलता है इसके लक्षण खसरा रोग जैसे होते हैं यह लड़के या लड़की दोनों को संक्रमित कर सकता है यदि कोई महिला न गर्भवतस्था के शुरुआती चरण में इससे सक्रामित हो जाए तो कजेनिटल रूबैला सिंड्रोम हो सकता है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here