गुहला चीका
के उपमंड गांव हेमू माजरा में पहुंचे सांसद राजकुमार सैनी पीर बाबा की दरगाह पर मत्था टेक बाबा की दरगाह पर चढ़ाई चादर और भंडारे का प्रसाद किया ग्रहण
सांसद राजकुमार सैणी ने पत्रकार वार्ता में कहा के 2019 में सभी पार्टियों से हटके अलग पार्टी बनाकर लड़ेगें इलेक्शन दो महीनो के अंदर पुरी तैयारियों के साथ उतरेंगे पब्लिक के बीच मे औऱ हमारा लक्ष्य होगा हर आदमी को समान काम समान वेतन हमारी किसी एक जाती से लड़ाई नही है हमारी लड़ाई है सिस्टम से आरक्षण हर उस गरीब को मिले जिसको इसकी जरूरत हैसांसद जी ने गाँव हेमूमाजरा के विकाश के लिए चार लाख रुपये की घोषणा भी की