

विद्यालय के प्रधानाचार्य जतिंदर वर्मा ने कहा कि शिक्षा के उद्देश्य को सार्थक करने में जहां एक तरफ अध्यापकों का प्रयास और मेहनत अच्छी परिणाम दायक साबित हो रही है वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों के माता-पिता की अपने बच्चों को पढ़ाने की लगन ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान रखती है। एसीपी सुरेश रावत की निगरानी में अभिभावक जागरूकता रैली को विद्यालय प्रधानाचार्य जतिंदर वर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर अभिभावकों को स्कूल में आने का न्योता दिया। प्राइवेट स्कूली शिक्षा की तरह जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग का सरकारी स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने का बहुत अच्छा प्रयास है। अभिभावक करनैल सिंह, सुखदेव सिंह, विमला देवी शोभा देवी आदि ने बताया कि माता पिता को इस प्रकार स्कूली शिक्षा से जोड़ा जाएगा तो बच्चे जरूर पढ़ना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर उन्हें विद्यालय में बुलाया जाना बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल था। इस अवसर पर कृष्ण लाल, रेडक्रॉस काउंसलर राजा सिंह झीजर, मुख्याध्यापक अजमेर सिंह, अध्यापिका अनीता रानी संतोष कुमारी सुनीता पिंकी रानी सुखजिंदर कोर मनदीप पाल कौर, राजेंद्र राणा भूषण शर्मा मोहनलाल सत्यनारायण गुरमीत सिंह सोनिया सतेंद्र पाल सुख मेल सिंह बीरबल सिंह पवन कुमार सतीश कुमार कुलबीर सिंह रवि प्रकाश सहित सभी अध्यापक प्राध्यापक उपस्थित थे।