सरकारी स्कूल पीडल में अभिभावक शिक्षक मीटिंग में सैकड़ों अभिभावकों ने लिया भाग

0
2775
IMG 20180519 WA0003
IMG 20180519 WA0003
सरकारी स्कूल पीडल में अभिभावक शिक्षक मीटिंग में सैकड़ों अभिभावकों ने लिया भागः
अभिभावक जागरूकता रैली का किया आयोजन
माता पिता को अपने बच्चों की शिक्षा से जोड़ना होगा बेहतर परिणाम दायकः शोभा देवी
गुहला चीका  19 मई
अतिरिक्त जिला उपायुक्त के दिशा निर्देशानुसार उपमंडल के गांव पीडल में आज अभिभावक अध्यापक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें  विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के माता पिताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अभिभावकों ने अपने बच्चों की शिक्षा के बारे में अध्यापकों से पूछकर जिज्ञासा को शांत किया और बच्चों को बेहतर ढंग से मन लगाकर पढ़ने के निर्देश दिए । जिला डीपीसी कार्यालय से एपीसी सुरेश रावत  व बीआरसी कार्यालय से एबीआरसी  सविता  ने  अभिभावक अध्यापक  मीटिंग में हिस्सा लिया तथा अध्यापकों और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के सुझाव दिए।।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जतिंदर वर्मा ने कहा कि शिक्षा के उद्देश्य को सार्थक करने में जहां एक तरफ अध्यापकों का प्रयास और मेहनत अच्छी परिणाम दायक साबित हो रही है वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों के माता-पिता की अपने बच्चों को पढ़ाने की लगन  ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान रखती है। एसीपी सुरेश रावत की निगरानी में अभिभावक जागरूकता रैली को विद्यालय प्रधानाचार्य जतिंदर वर्मा ने  झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर  अभिभावकों को स्कूल में आने का न्योता दिया। प्राइवेट स्कूली शिक्षा की तरह जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग का सरकारी स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने का बहुत अच्छा प्रयास है। अभिभावक करनैल सिंह, सुखदेव सिंह, विमला देवी शोभा देवी आदि ने बताया कि  माता पिता को इस प्रकार स्कूली शिक्षा से जोड़ा जाएगा  तो  बच्चे जरूर पढ़ना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि  अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर उन्हें विद्यालय में बुलाया जाना बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल था। इस अवसर पर कृष्ण लाल, रेडक्रॉस काउंसलर राजा सिंह झीजर, मुख्याध्यापक अजमेर सिंह, अध्यापिका अनीता रानी संतोष कुमारी सुनीता पिंकी रानी सुखजिंदर कोर मनदीप पाल कौर, राजेंद्र राणा भूषण शर्मा मोहनलाल सत्यनारायण गुरमीत सिंह सोनिया सतेंद्र पाल सुख मेल सिंह बीरबल सिंह पवन कुमार सतीश कुमार कुलबीर सिंह रवि प्रकाश सहित सभी अध्यापक प्राध्यापक उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here