कैथल
शहीद स्मारक नशा मुक्ति सोसाइटी मतेड़ी शेखां अंबाला द्वारा वरिष्ठ नागरिक भवन कैथल में स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत के विषय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बलवीर अमीपुर द्वारा की गई। इस बैठक में सोसाइटी के उपाध्यक्ष एवम सचिव भी मौजूद रहे। भरष्टाचार मुक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी यशवीर ने बताया कि जितने भी स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा भारत की आजदी में शहादत दी गयी है सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान नही देती। उनका जो सम्मान सरकार द्वारा किया जाना चाहिए वह सरकार नही कर पाती। उन्होंने कैथल में जन्मे स्वतंत्रता सेनानी दीवान सिंह जी की शहादत के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी सोसायटी द्वारा सहीद दिवान सिंह की स्मारक बनवाई गई है जिसका उद्घाटन भरष्टाचार मुक्ति सेना के अध्यक्ष योगी यशवीर द्वारा 3 मई को तिरंगा यात्रा निकालकर किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि शहीद दीवान सिंह जी का जन्म 12 दिसंबर 1923 को कैथल के पट्टी अफगान क्षेत्र में किसान परिवार मे हुआ था।