राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाबसर मैं विद्यार्थियों ने हासिल किया प्राथमिक चिकित्सा सहायता का ज्ञान।
गुहला चीका 24 मई
रेडक्रॉस एक मानवीय संस्थाः राजा सिंह जिंजर
सीवन खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाबसर मैं स्कूली विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता और सुंदर सिंह का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें विद्यार्थियों ने आकस्मिक दुर्घटना या आकस्मिक आपदा पर जीवन रक्षक उपायों की जानकारी ली। जिला जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर प्राध्यापक राजा सिंह जिंजर ने विद्यार्थियों में अध्यापकों को यह प्रशिक्षण प्रदान करते हुए कहा कि मनुष्य का धर्म मानवीय सेवा है और मानवीय सेवा के लिए हमें हर संभव प्रयास करने चाहिए। जिंजर ने विद्यार्थियों को बताया कि दुर्घटना स्थल पर उपस्थित प्राथमिक सहायक का कार्य घायल या पीड़ित व्यक्ति के जीवन को बचाने में डॉक्टर की भूमिका से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि आकस्मिक बेहोश व्यक्ति को कभी भी कुछ भी खाने पर लाने का प्रयास नहीं करना चाहिए वरना खाने या पिलाने का प्रयास प्रभावित व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने घायल व्यक्ति को दुर्घटनास्थल से सुरक्षित प्राथमिक सहायता देते हुए अस्पताल पहुंचाने के विभिन्न कारगर उपाय ऊपर प्रशिक्षण प्रदान किया। विद्यालय के मुख्य अध्यापक सत्यपाल शर्मा ने प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में यह प्रशिक्षण विद्यार्थी और अध्यापकों के साथ-साथ समाज के हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। सत्यपाल शर्मा ने रेडक्रॉस के संस्थापक एवं पितामह सर जीन हेनरी डयूना की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि हम इनके बलिदानों को कभी नहीं भुला सकते। कार्यक्रम में विद्यालय जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर इंद्रजीत शर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस के कार्यों को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह एक मानवीय संस्था है। उन्होंने विद्यालय में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उपस्थित अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने प्रशिक्षक राजा सिंह जिंजर से प्रश्न पूछ कर जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर प्राध्यापक पूर्ण सिंह, खजांची लाल सुनील कुमार, संदीप, परमजीत कौर, राजीव सैनी, जोगिंदर सिंह, तुलसीराम, मुकेश कुमार, धीराराम आदि सभी अध्यापक उपस्थित थे।