जातीय एवं सांप्रदायिक भावना समाज और देश के लिए खतराः झींजर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाबसर में राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भावना कार्यशाला का आयोजन।स्कूली विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने निकाली एकता रैलीगुहला चीका भारतीय समाज सदियों से एकता और भाईचारे का प्रतीक रहा है परंतु कुछ सांप्रदायिक एवं असामाजिक तत्व अपने स्वार्थ के लिए निरंतर समाज में एकता और भाईचारे की भावना को नष्ट करने में लगे रहते हैं। हमें इन अलगाववादी तत्वों के मंसूबों को समझते हुए आपसी एकता एवं भाईचारे के लिए काम करना होगा तभी समाज को संगठित करते हुए एकजुटता ला सकते है। यह विचार स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाबसर में राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भावना विषय पर आयोजित कार्यशाला में प्रसिद्ध समाजसेवी प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को जानकारी देते हुए कहे। झींजर ने कहा कि समाज में अच्छे संस्कारों एवं नैतिक मूल्यों में लगातार गिरावट चिंता का विषय है जिसकी वजह से सामाजिक अस्थिरता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक एवं जातीय हिंसा समाज और राष्ट्र के लिए गंभीर खतरे हैंं इस मानसिकता को छोड़कर एक दूसरे की भावनाओं को समझते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ाना होगा तथा अनाथ एवं निस्सहाय बच्चों की देखरेख शिक्षा एवं शिक्षण प्रशिक्षण पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज समाज के हर वर्ग को विभिन्न सामाजिक कुरीतियों और स्वार्थी तत्वों से जागरूक करने की जरूरत है ताकि लोगों में आपसी मेलजोल बना रहे। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने झींजर का स्वागत करते हुए कहा कि जानकारी और समझदारी हर तरह के विकास के मूल मंत्र हैंं और इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में नए संदेश एवं सद्भावना को पूरा बल मिलता है। मुकेश ने कहा कि भारतीय समाज नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों की धरोहर रहा है और हमारे देश की विविधता एवं एकता बारे जानकारी आज विद्यार्थियों को ज्यादा जरूरी है। कार्यक्रम प्रभारी इंद्रजीत शर्मा ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि आज का विद्यार्थी कल के विकसित भारत की रीढ़ है और विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार और नैतिक गुणों का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए। इस अवसर पर एक राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भावना रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आम लोगों को विभिन्न स्लोगनो के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ साथ आपसी भाईचारे और प्यार प्रेम बनाए रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार कुलदीप कुमार कुलविंदर सिंह रवि कुमार बलवान सिंह राजीव सैनी तुलसीराम अशोक कुमार बीरा राम जोगिंदर सिंह अमरेंद्र कौर सुषमा अजय कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।