गुहला-चीका,
केन्द्र व हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं को स्वाबलम्बी बनाने तथा उनकी सुरक्षा के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं
यह अभिव्यक्ति स्थानीय विधायक श्री कुलवंत बाजीगर ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत हरियाणा राज्य आजीविका मिशन के अन्तर्गत बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने लड़कियों की शिक्षा तथा सुरक्षा के लिए अनेक कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री द्वारा लिंगानुपात में सुधार के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं राष्ट्रीय अभियान की शुरूआत भी हरियाणा के पानीपत जिला से की थी
। इस कार्यक्रम को प्रदेश में सख्ती से लागू किया, जिसके साकारात्मक परिणाम मिले और प्रदेश में लिगांनुपात में काफी सुधार दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य आजीविका मिशन महिलाओं के सशक्तिकरण में काफी मददगार है। इस मिशन के तहत महिलाएं अपना समूह बनाकर अपना व्यवसाय शुरू करके अपनी आमदनी को बढ़ाकर स्वावलम्बी बन रही है। उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि वह अन्य महिलाओं को भी ऐसे समूह बनाने के लिए पे्ररित करें ताकि सभी महिलाएं आत्मनिर्भर हो सके।

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here