गुहला चीका
के उपमंडल गांव चांन चक में केंद्र सरकार द्वारा स्वराज अभियान के तहत स्वराज दिवस मनाया गया
मौके पर मौजूद रहे बिजली विभाग के एसडीओ तरसेम सिंह ब जे ई अकाश दीप स्वराज दिवस के अंतर्गत प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत गरीब लोगों को बिजली कनेक्शन देने का अभियान चलाया गया इस योजना में गरीब लोगों को मात्र ₹200 में बिजली कनेक्शन दिए गए बाकी की रकम आसान किस्तों में ली जाएगी बिजली विभाग द्वारा LED बल्ब जो के ₹70 में दिया जाता था सौभाग्य स्कीम के तहत मात्र ₹50 में दिया गया
गरीब लोगों ने सौभाग्य स्कीम का पूरा लाभ उठाया और केंद्र सरकार का बिजली विभाग का धन्यवाद किया