घग्गर पार के ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी।
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे  पार्षद प्रतिनिधि सलिंदर वाल्मीकि को ग्रामीणों ने घेरा।
प्रशासन पर ग्रामीणों की सुध न लेने का लगाया आरोप।
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने  पार्षद प्रतिनिधि को छोड़ा।
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने गए पार्षद प्रतिनिधि सलिंदर वाल्मीकि को घग्गर पार बोपुर  गांव के ग्रामीणों ने घेर लिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से उनके गांव में बाढ़ से हजारों एकड़ फसल खराब हो गई है सरकार और प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है परन्तु अब उनके गांव में नेता अपनी फोटो खिंचवाने और अखबारों की सुर्खियां बनने के लिए गांव का दौरा करने आ रहे हैं इस पहले 3 दिन तक यह नेता और प्रशासनिक अधिकारी हमारे गांव का रास्ता भूल गए थे आज ग्रामीणों ने  पार्षद प्रतिनिधि सलिंदर वाल्मीकि  को घेर लिया और प्रशासन को मौके पर बुलाने की मांग की  सलिंदर वाल्मीकि ने अपने आप को घिरा पाकर स्थानीय प्रशासन से बात की तो पीडब्ल्यूडी के एसडीओ जगदीश चंद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का हल किया जाएगा जब ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी एसडीओ से पूछा कि प्रशासन अभी तक उनके गांव में क्यों नहीं पहुंचा था तो इस बात का भी एसडीओ  साहब के पास कोई जवाब नहीं था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here