बेहतर चुनावी साक्षरता मतदान प्रक्रिया को बनाएगी मजबूतः राजा सिंह झींजर
सरकारी स्कूल पीडल में चुनावी पाठशाला का आयोजन
चुनावी साक्षरता का सरल और सुगम उपाय है खेल विधिः विद्यार्थी पवन कुमार
गुहला चीका
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीडल में आज 14 से 17 साल की आयु वर्ग के बच्चों को निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरुक करने हेतु एक चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।
चुनावी साक्षरता क्लब के प्रभारी प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा कि बेहतर चुनावी साक्षरता से निष्पक्ष और शत प्रतिशत मतदान को बल मिलेगा जिससे एक संगठित और मजबूत सरकार बन सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग का यह कदम बेहतर और दूरगामी परिणाम दायक होगा क्योंकि आज बिना जानकारी और जागरूकता के मतदान का गिरता जा रहा शत-प्रतिशत आंकड़ा भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए चिंता का विषय है।
इस अवसर पर बीएलओ सुपरवाइजर जतिंदर वर्मा ने खेल खेल विधि के माध्यम से बच्चों को चुनावी प्रतिक्रिया बारे जागरुक किया जाना चुनावी साक्षरता का सराहनीय कदम बताया। जतिंदर वर्मा ने कहा कि उनके चुनावी केंद्र में आने वाले बीएलओ को चुनावी साक्षरता के लिए पूर्ण प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक के साथ-साथ और चुनाव के महत्व को समझा सके। सुपरवाइजर एवं प्रधानाचार्य जतिंदर वर्मा ने कहा कि इस चुनावी साक्षरता क्लब में महिलाओं, दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों की प्रतिभागिता बढ़ाई जाएगी ताकि समाज का हर व्यक्ति मतदान को अपना मौलिक अधिकार समझ कर मतदान करें।