पिहोवा
संदीप नामक युवक को अज्ञात बदमाश ने मारी गोली ।
मुथूट गोल्ड फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी को मारी गोली ।
युवक की उम्र लगभग 30 साल ।
युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया । पुलिस जांच में जुटी ।
अंबाला रोड स्थित मुत्तूट फिनकॉर्प (गोल्ड लोन बैंक) में दिनदिहाड़े एक नकाबपोश व्यक्ति ने बैंक में जाकर वहां काम कर रहे एक बैंक कर्मी को दो गोलियां मारकर उसे घायल कर दिया। जब बैंक में मौजूद अन्य कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक हमलावर वहां से फरार हो गया। बैंक कर्मियों ने तुंरत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को निजी अस्पताल में पहुंचाने के बाद शहर की नाकाबंदी कर हमलावर को पकडऩे की कवायद शुरु कर दी। घटना की सूचना पाकर सीआईए 2 भी मौके पर पहुंचे गई। एसएचओ जय नारायण शर्मा ने बताया कि वे मामले की बारिकी से जांच कर रहे है तथा हमलावर बिना नंबर की मोटरसाकिईल बुलेट पर आया था। उसने कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ था।