28 फरवरी 2018 को गुरपाल  सिंह का कत्ल पटियाला के सुनाओर  मैं टैंपू में गोली मारकर हत्या की गई थी दो व्यक्तियों के द्वारा मेन दोषी 28 फरवरी से फरार था जिसे पटियाला पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है दोषी कर्म सिंह को  अदालत में पेश कर पटियाला पुलिस व्यापन बरामद करेगी और पूछताछ करेगी कि और कौन-कौन लोग इस कत्ल केस में शामिल है

वहीं इस पूरे मामले पर थाना से सनौर  के चौकी इंचार्ज   राजबीर सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को गुरपाल  सिंह नाम के व्यक्ति जोकि करली का रहने वाला था   टैंपू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी हत्या करने वाले दो आरोपी थे जिनमें से एक को पहले गिरफ्तार किया था और दूसरा दोषी कर्म सिंह  था जिसे के दिल्ली ऐरपोट  से गिरफ्तार कर लिया गया है और आदलत  में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेंगे और जो वेपन  था वो रिकवर करेंगे और कौन-कौन लोग इस क़त्ल  में शामिल है वह भी पूछताछ की जाएगी

वहीं दूसरी तरफ मृतक लड़के गुरपाल  के परिवार के लोगों ने बताया कि उनके बड़े ले के लड़के की भी हत्या दोषी कर्म सिंह  ने की थी  पटियाला पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है इस दोषी ने  लड़की के बड़े भाई कि पहले हत्या की थी पुलिस में रिपोर्ट लिखाई गई थी इसके बाद लड़की चंडीगढ़ से बरामद की गई थी और अब इसने दूसरे भाई की हत्या कर दी इसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए और जो लोग इसके साथ हैं उन्हें फांसी होनी चाहिए

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here