पटियाला पुलिस के द्वारा पटियाला में नशे के खिलाफ एक सेमिनार करवाया गया पटियाला के स्टेट कॉलेज में जहां पर अलग-अलग संस्थाएं और पटियाला के mc शिरकत की इस सेमिनार में पटियाला पुलिस के द्वारा लोगों को जागृत भी किया गया और कहा गया कि जिसका इलाका अच्छा होगा उसके बारे में सरकार को लिखकर भेजा जाएगा
वह इस पूरे मामले पर DSP सिटी सौरव जिंदल ने कहा कि नशे के खिलाफ आज सेमिनार करवाया गया है हमारा मकसद यह है कि जिस का इलाका अच्छा होगा उसके बारे में हम पंजाब सरकार को लिखकर भेजेंगे और अपने आसपास हमारी लोगों से अपील है कि वह नशा ना बिकने दे अगर कोई नशा करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें ताकि हम अपना शहर नशा मुक्त बना सके जिस प्रकार से पंजाब सरकार ने मुहिम चलाई है नशे के खिलाफ पंजाब नशा मुक्त करने की उसी के तहत आज यह सेमिनार पटियाला पुलिस के द्वारा करवाया गया
वहीं दूसरी तरफ MC विजय कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार ने नशा मुक्त पंजाब की मुहिम चलाई है जिसके तहत आज यह सेमिनार करवाया गया है अगर हमारे आस पास कोई नशा करेगा तो उसकी जानकारी हम पटियाला पुलिस को देंगे और अपना शहर और अपना पंजाब नशा मुक्त बनाएंगे