पटियाला
 पतड़ा  की रहने वाली सोनी कौर  नाम की महिला ने पटियाला की नाभा रोड भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी लेकिन गोताखोरों की मदद के द्वारा उसे बचा लिया गया उस महिला ने कहा कि मेरा पति अक्सर ही शराब पीकर मुझे मारता है क्योंकि मुझे औलाद नहीं हुई है इसके चलते हुए मैं काफी परेशान हूं पुलिस को भी कहा है कोई सुनवाई नहीं आखिर में आज मैंने सोचा कि अपनी जीवन लीला समाप्त कर लो मौके पर पोहोची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
  वह इस पूरे मामले पर महिला सैनि कौर  ने कहा कि पतड़ा  के नजदीक गांव की में रहने वाली हूं काफी साल हो गए हमारी शादी को लेकिन मुझे औलाद नहीं हुई इसके चलते हुए मेरा पति शराब पीकर मुझे मारता है और बीच में मेरी सांस भी मुझे मारती है आज दुखी होकर मैंने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की लेकिन गोताखोरों ने मुझे बचा लिया मुझे कौन इंसाफ दिलवाएगा कौन उनके जुर्म रोकेगा
वहीं दूसरी तरफ सेंचुरी एंक्लेव थाना पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह महिला पतड़ा  के नजदीक रहने वाली है हां जिस ने खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन गोताखोरों ने इसे बचा लिया हम ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here