समय-समय की सरकारों द्वारा पंजाब पुलिस के कई कर्मचारियों को डिसमिस कर दिया था और इन कर्मचारियों ने अलग-अलग केस में हुई सजा भी भुगत ली है लेकिन इन कर्मचारियों को अभी तक सरकार ने बहाल नहीं किया है इसी के चलते आज पंजाब के अलग-अलग जिलों से तकरीबन 40 सजा जाब्ता कर्मचारी अपना मांग पत्र लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के महल में पहुंचे इन कर्मचारियों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों ने अलग-अलग मुकदमों में अपनी सजा भुगत चुके हैं उन कर्मचारियों को सरकार बहाल कर उनको दोबारा नौकरी दे इस मौके डिसमिस किए गए सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के डबल बैच जस्टिस के एस राधा कृष्ण और ए के सीकरी ने सिविल अपील नंबर 6770 ऑफ 2013 रूल के मुताबिक 20 साल से ऊपर सर्विस कर चुके मुलाजिम जिनको महकमे ने डिस्कस किया है की ओर से की गई नौकरी जायदाद के हक अनुसार है और विभाग की ओर से पड़ताल पेंडिंग होने के कारण पेंशन ग्रेच्युटी और लिव-इन केस मेंट रुकवाई नहीं जा सकती और इन मुलाजिमों को महकमे की ओर से पेंशन देने का भी हक है इस में बातचीत करते हुए सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल ने कहां की पंजाब पुलिस में अलग-अलग देशों में जिन मुलाजिमों को सजा हो चुकी है जहां वह सजा भुगत चुके हैं और वह अपनी नौकरी कर रहे हैं और नौकरी का पूरा लाभ लेते हुए वह रिटायर हो चुके हैं उनकी तरह डिसमिस किए गए मुलाजिमों जो की सजा भुगत चुके हैं उनको भी बहाल करते हुए नौकरी दी जाए जा पूरी नौकरी को देखते हुए रिटायरमेंट दी जाए इसी को लेकर आज 40 के करीब डिसमिस किए गए मुलाजिम अपनी फरियाद लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के महल पहुंचे साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि उनकी यह मांग सरकार जरूर बनेगी और उनको फिर से बहाल करते हुए नौकरी पर रखेगी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here