कैथल
देश भर में किसान लगतार 7 दिनों से आंदोलन पर बैठे है।सभी जिलों में काफी संख्या में अनशन आंदोलन पर बैठे किसानों की छुट्टी का कोई असर नही नज़र आ रहा है। ओर न ही दूध व सब्जी की आपूर्ति पर भी असर नजर नही आ रहा है।
राष्ट्रीय किसान संघ द्वारा दीनबंधु सर छोटू राम चोंक पर गांव बन्द को लेकर किसानो का धरना लगातार 7वे दिन भी जारी रहा। किसानों का कहना है। धर्मपाल छोत ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रु अनिल विज की उस धमकी पर चेतावनी दी जिसमे स्वास्थ्य मंत्री ने आंदोलनकारियों पर एस्मा लग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान उनकी धमकियों से ड़रने वाले नही है। हम अपना हक ले कर रहेंगे। साथ ही किसानो ने यब भी कहा कि अगर उनकी मांगे नही मानी तो वे बड़ा आन्दोलन करने को भी तैयार है।