टोहाना –
30 अगस्त को शिक्षा सदन का घेराव करेगे प्रदेश के पांच हजार स्कूल। आरोप सरकार की गलत नितियों की वजह से दस लाख बच्चों का भविष्य दांव पर
सरकार ने मांगे नहीं मानी तो देखे अनिश्चितकालीन धरना – रणधीर पूनिया प्रदेश महासचिव प्राईवेट स्कूल संघ हरियाणा
सरकार पर स्कूलों से संबध्तिा उसकी गलत नितियों का आरोप लगाते हुए प्रदेश के प्राईवेट स्कूल संघ के पदाधिकारियों ने आन्दोलन का बिगुल फु क दिया है। निजी स्कूलों का कहना है कि सरकार की निजी स्कूलों संबिधत नितियों की वजह से प्रदेश के लगभग 3200 स्कूल बनद होने की कगार पर है वही इससे जुड़े लगभग दस लाख बच्चों का भविष्य भी दांव पर लग जाएगा। इसको लेकर प्राईवेट स्कूल संघ के प्रदेश महासचिव रणधीर पूनिया ने बताया कि 30 अगस्त को प्रदेश के लगभग 5हजार स्कूल शिक्षा सदन चख्ण्डीगढ में घेराव कर धरना देगे। उनका कहना है कि हरियाणा में 3200 स्कूल है जो अस्थाई मान्यता प्राप्त है सरकार हर साल उन्हें एक साल की परमनीशन देती है। वो अपने बच्चों के फार्म भरते है व परीक्षा करवाते है। सरकार कभी भ्भी नहीं कहती कि हम उनकों मान्यता देख्गे। स्कूलों की फाईल मान्यता की पेण्डिग पड़ी है। सरकार इस बारे में कुछ नहीं कर रही। भाजपा सरकार के आने से पहले सरकार ने कहा था कि जमीन में 30प्रतिशत छूट देगे। अब तक कोई छूट नहीं दी गई है। इससे दस लाख बच्चों का भविष्य दांव पर है। इसमें हरियाणा के पांच हजार स्कूल भागेदारी करेगे अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम सभी स्कूल बन्द कर देगे जिसके बाद जिममेवारी सरकार की होगी।