टोहाना
पार्षद, सरंपच से तकसीद करवाया जाएगा अनुभवी चिकत्सक को, मनोहर लाल खटटर जानते है आरएमपी की अहमियत प्रचार करते हुए करवाते थे इनसे ईलाज, इसलिए हेल्थ केयर बोर्ड गठित किया गया जल्दी है सात सदस्य गठित किए जाऐगे। हमारा लक्ष्य है हर अनुभवी चिकित्सक को ईलाज का अधिकार मिले। मुखयमन्त्री का बोर्ड गठन के लिए धन्यवाद जताया। टोहाना में हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड के चेयरमैन श्रषिराज सैनी का हुआ अभिन्ननद समारोह। प्रदेशभर के जिला अध्यक्ष आए एक मंच पर।
हरियाणा हेल्थकेयर वर्कर बोर्ड के चेयरमैन डॉ ऋषिपाल सैनी का अभिन्ननद समारोह संत रविदास धर्मशाला टोहाना में किया गया जिसमें प्रदेश भर से जिला अध्यक्ष एक मंच पर नजर आए। समारोह का आयोजन समाजिक अनुभवी चिकित्सक संगठन फतेहबाद की ब्लॉक कमेटी टोहाना द्वारा किया गया । इस सभा की अध्यक्षता जिला प्रधान वैध कर्मवीर लाम्बा ने की । डॉ ऋषिपाल सैनी जी ने सम्भोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने बोर्ड का गठन कर्मकार विधेयक 2004 में संशोधन करने व आने वाले चंद दिनों में अनुभवी चिकित्सको को पंजिकृत करने के लिये किया है। इससे हरियाणा के एक लाख अनुभवी चिकित्सको को सम्मान के साथ रोजगार का अधिकार मिलेगा। बोर्ड का गठन करने व चेयरमैन बनाए जाने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी का समस्त हरियाणा के चिकित्सा मित्रों की तरफ से धन्यवाद किया। प्रदेश कार्यकारिणी व समस्त प्रदेश जिलाध्यक्ष ओर जिला से आये चिकित्सा मित्रों का हल्का प्रधान डॉ अजैब सिंह व शहरी प्रधान डॉ अशोक तनेजा ने स्वागत किया। सफल मंच संचालन हल्का सचिव तरसेम मुआल व डॉ महावीर सैनी ने किया।