टोहाना हरियाणा – सुरत जैसी आगजनी न हो जिला फतेहाबाद में, अग्रिशमन विभाग हुआ मुस्तैद, किया जा रहा है लगातार सर्वे, मौके पर दिए जा रहे है अनियमिता पाए जाने पर नोटिस
सुरत के अग्रिकाण्ड ने देश को हिला कर रख दिया था इसके बाद देश भर में इन घटनाओं को रोकने पर होने पर बचाव पर एक बहस चल पडी। इसी कडी में हरियाणा प्रदेश में भी महानिदेशक शहरी स्थानिय निकाय कम अग्रिशमन सेवा हरियाणा पंचकुला एंव उपायुक्त जिला फतेहाबाद ने पत्र के दिशानिर्देश में सर्वे व नोटिस देने का कार्य आरंभ कर दिया है। जिसके तहत शिक्षण संस्थान, हस्पताल, मैरिज पैलेस, कोचिग सैंटर, होटल व अन्य संस्थानों में जाकर मापदण्ड जाचे जा रहे है जिससे अग्रिकाण्ड से बचा जा सके या किसी अग्रिकाण्ड की सुरत में इससे बचाव के साधन वहां पर मौजुद हो।
इसके बार में विस्तृत जानकारी देते हुए सर्वे कर रहे अग्रिशमन कर्मचारी कर्ण ङ्क्षसह ने बताया कि उन्हें उच्चअधिकारियों से इसके बारे में निर्देश मिले है जिसके तहत वो सर्वे के बाद नोटिस दे रहे है जिसे सपष्ट निर्देश है कि जल्द से जल्द सरकार द्वारा निर्धारित शर्ते पूरी करके अन्यथा उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिसके ऐस लापरवाह संस्थान खुद जिममेवार होगे। उन्होनें बताया कि उन्हें इस कार्य के निर्देश जिला अग्रिशमन विभाग अधिकारी की तरफ से प्राप्त हुए है जिसकी वो पालना कर रहे है। उन्होने बताया कि इस दौरान टोहाना के दर्जन भर से अधिक संस्थानों को इस बारे में नोटिस जारी किए गए है अभी कार्यवाही जारी है।