टोहाना हरियाणा – सन्दिग परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिवार जनो ने जडे सुसराल पक्ष पर आरोप, मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया, पुलिस कार्यवाही में जुटी, लगभग तीन माह पहले हुई थी शादी,
टोहाना के गा्रमिण क्षेत्र ये एक विवाहिता की मृत्यू का समाचार है, जानकारी के अनुसार गंाव ढेर निवासी अनुदीप की शादी गांव उदयपूर में इन्द्रजीत के साथ हुई थी जिसके बारे में उसके चाचा नक्षत्र ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी लगभग तीन से चार माह पूर्व की गई थी। शादी के बाद से ही लगाता कलह रहता था उसने बताया कि लगभग हफता पहले वो अपनी भ्भतीजी को अपने घर ले आए थे पर अभी दो दिन पहले उसके सुसराल वाले उसे फिर अपने साथ ले गए थे जिसके बाद उन्हें सुचना मिली की उसकी मृत्यू हो गई उन्हें शक है उसकी मृत्यू नहीं हुई ब्लकि उसे मारा गया है जिसके कारण उसने उसकी सुचना पुलिस को दी है मौके पर पुलिस ने पहुच कर कार्यवाही शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। पुलिस की जांच जारी है।