टोहाना हरियाणा – पेयजल हर नागरिक तक पहुचाने के लिए जुटा जनस्वास्थ्य विभाग, पिछले ख्चार सालों में बिछाई 30 किलोमीटर लंबी पेयजल की पाईप लाईन, भविष्य में 18 किलोमीटर की पाईप लाईन बिछवाना प्रस्तावित।  सभी को मिले साफ पानी यही हमारा लक्ष्य – आर्दश सिंगला एक्सेन जन स्वास्थ्य विभागपीने का साफ पानी हर नागरिक का बुनियादी हक है जिसको लेकर विभिन्न समय पर आवाज भी बुलन्द की जाती रहती है। इसको लेकर जनस्वास्थ्य विभाग की मुखय जिममेवारी बनती है कि वो साफ पानी समय पर हर नागरिक को उपलब्ध करवाए पर उसकी इसको लेकर क्या तैयारियां है उसने पिछले समय में इसको लेकर क्या कार्य धरातल पर किए है इसके बारे में बताते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सेन आर्दश सिंगला ने बताया कि उनकी हर व्यक्ति का पानी उपलब्ध करवाने की पुरी कोशिश रहती है विभाग के द्वारा पिछले चार सालों में लगभग 30 किलोमीटर की विभिन्न व्यास की पाईप लाईन पीने के पानी के लिए बिछाई गई इसके आलावा भविष्य में भी 18 किलोमीटर की पाईन लाईन बिछाना प्रस्तावित है। इसके साथ उन्होनें यह भी बताया कि उन्हें जहां भी शिकायत मिलती है वो वहां पानी पहुचाने की पुरी कोशिश विभागिय नियमो के अनुसार करते है। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here