टोहाना हरियाणा – नशे के विरोध में जनजागरण अभियान के तहत पुलिस अधिक्षक की सातवीं साईकल यात्रा, गांव जमालपूर से स्कूली छात्रों के साथ शुरू की मुहिम, जिला पुलिस ट्री अभियान के तहत नशे पर चोट करने में जुटी, लगातार जिले में चलाया जा रहा है अभियान, जनसहयोग से पकडे जा रहे है नशा तस्कर।
नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आज गांव जमालपूर में जिला पुलिस अधिक्षक विजय प्रताप सिंह ने साईकल यात्रा की। यह उनकी जिले में इस अभियान के तहत सांतवी साईकल यात्रा है। यात्रा के पारंभ में उनके द्वारा पौधारोपण किया गया। उन्होनें गां्रमवासियों से विर्मश में कहा कि जनता को पुलिस के साथ कडी बनकर नशे पर चोट करनी है ताकि भविष्य की पीढी को सुरक्षित किया जा सके। वही एक सवाल के जवाब में उन्होनें बताया कि साईकल यात्रा का उददेय पर्यावरण के साथ नशे के प्रति युवाओं को एकजुट करना है। वार्ता में उन्होनें नशे के विरूद्ध मिले जनसहयोग की बेहद प्रंशसा की। उन्होंन यह भी बताया कि जिला पुलिस द्वारा अभियान ट्री चलाया जा रहा है जिसके अर्थ को भी उन्होंने व्यापक तौर पर बताया। यह यात्रा टोहाना के विभिन्न गांवों से होकर गुजरेगी। इस साईकिल यात्रा में स्कूली बच्चों ने गांव के युवाओं ने भ्भी भागेदारी की है।