टोहाना हरियाणा – जिला है कैटल फ्री घोषित फिर भी टोहाना शहर में आवारा बेसुमार, पढोसी राज्य से छोडे जाते है पशु – DC, पंजाब व राजस्थान ही सीमा पर बढाई जाएगी चौकसी, पुलिस को जारी होगे निर्देश किसी आवारा पशु यहां न प्रवेश कर पाए वाहनों की होगी सखत चेकिग। 
जिला कैटल फ्रि घोषित है सबसे ज्यादा गौशालाए जिला फतेहाबाद में फिर भी आखिर क्यो इतने आवारा पशु सडकों पर है? यह एक सवाल है तो समय समय पर उठता रहता है। क्योकि इसकी वजह से लगातार दुुर्घअनाए होती है। हालही में पांच व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हुए इसी सवाल को लेकर हमारी बात डीसी फतेहाबाद धीरेन्द्र कुमार से टोहाना में उनकी विशेष विजिट के दौरान हुई। इसी वार्ता में उनसे टोहाना के डार्क जोन पर भी उनसे बात हुई । इसके बारे में जिलाउपायुक्त धीरेन्द्र ने बताया कि जिला फतेहाबाद में लगातार आवारा पशुओं पर काफी काम हुआ है जिसका नतीजा है कि पुरे हरियाणा से सबसे ज्यादा गऊशाला लगभग 65 जिला फतेहाबाद में बनी है जिसमें हजारों की सखया में पशु है क्योकि यह सीमा पंजाब व राजस्थान से लगती है इसलिए आवरा पशु वहां से लाकर यहां पर छोड दिए जाते है ट्रक भरकर पशु यहां छोडे जाने के मामले भी सामने आए है। पढोसी राज्य से गाडिय़ा इनको यहां छोड देती है। उन्होने कहा कि पुलिस को निर्देश जारी किए जाऐगे कि कोई भी पशुओं से भरी हमारी तरफ आए तो उसे सखती से चेक किया जाए। ताकि कोई भी यहां पर आवरा पशु न छोड पाए। अब यह इसलिए भी जरूरी है क्योकि अब हमारे यहां पर किसान भाईयों की फसल लग चुकी है इसको भी आवरा पशुओं से काफी नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही उन्होनें टोहाना के डार्क जोन के सवाल पर कहा कि जिले में भ्भी पांच लाख पौधे लगाए जा रहे है जल सरंक्षक के तहत ही निजी व सरकारी स्कूलों में सोगता गडडों का बनवाया जा रहा है। यह काम लगातार जारी रहेगा। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here