टोहाना
सेना व हरियाणा पुलिस में भर्ती होने वाले युवाओ को शरीर पर टैटू छपवाने का शौक भारी पड सकता है जिसके चलते उन्हे नौकरी की प्रकिया के दौरान बाहर भी निकाला जा सकता है। इसी का खामियाजा भुगत चुके एक युवा ने अब अपने टैटू को सर्जरी के बाद निकलवा लिया है ताकि आगे जाकर उसे टैटू की वजह से नौकरी से हाथ न धोना पड जाए। बुधवार को नागरिक अस्पताल में चिक्तिसक डा विक्रमपाल ने जमालपुर निवासी कुलदीप सिंह के हाथ से टैटू को आप्रेशन के जरिए निकाल दिया जिसके बाद अब वह युवा हरियाणा पुलिस में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकता है।