टोहाना –
सीवरेज जाम, पीने का खराब पानी, गीता कॉलोनी निवासी हुए परेशान, हुए पेट व चृम के रोगी। निवासियों का दावा हर घर में है रोगी। छोटटे बख्च्चों को र्चमरोग व उल्टी की समस्या ज्यादा है। एक साल से बनी हुई समस्या बारिश में गहरा जाती है। लोगों के विरोध के बाद पेयजल कर्मचारी पहुचे मौके पर कारण जानने की कर रहे है कोशिश। निवासियों का कहना है अगर समस्या का जल्द हल नहीं हुआ तो लगा सकते है सड़क पर जाम
साफ पेय जल मुहिया करवाना हर सरकार का दायित्व है व इसेे पाना नागरिक का मुलभुत अधिकार। पर टोहाना के गीता कॉलोनी निवासियों की माने तो वो पिछले एक साल से गन्दा पानी पीने का मजबुर है बारिशों में समस्या गहरा जाती है जब सिवरेज जाम होकर ओवरफलो हो जाते है तब तो पीने के पानी में गन्दगी बढ जाती है। ओवरफलो सीवरेज से गलियों में गन्दा पानी इक्कठा हो जाता हैै। घरों में शौचायल जाम हो जाते है। नहाना तो दूर पीने के लिए पानी के लिए कॉलोनी वासी को दर-दर भटकना पड़ता है। कॉलोनीवासियों का दावा है कि हर अधिकारी को अवगत करवाया पर लीपापोती के आलावा स्थाई हल नहीं हुआ। चक्कर लगाते है फिर भुल जाते है। वही पेयजल विभाग से जेई गुरमेज का कहना है कि वो प्रयास कर रहे है पर अभी कोई समस्या का कारण सामने नहीं आया है। सरकार के तमाम साफ पेय जल सप्लाई के दावे इस कॉलोनी के फेल नजर आते है। निवासी टैंकर व नहर से पानी लाने को मजबुर है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here