टोहाना- सीआईए पुलिस के हाथ लगी कामयाबी।
पुलिस ने आरोपी को एक पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित किया काबू।
आरोपी पहले भी एमपी के वित्तमंत्री के साथ कर चुका है डकैती की घटना।
एंकर वायस- सीआईए स्टाफ पुलिस के हाथ बडी कामयबी लगी है पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 32 बोर पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस सहित काबू किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने पकडे जाने के बाद 5 वारदातो को कबूल किया है जिसमें तीन मुदकमे आर्मज एक्ट, एक कार चोरी तथा एक नुकीले हथियार के बल पर मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जयंत सिंह के साथ हजारो रूपये की डकैती का शामिल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
ये वारदात कबूली।
इस दौरान आरोपी ने 2013 से मारूति कार चोरी की थी जिसमें उसने संदीप, राजेश के साथ मिलकर वारदात को अंजा दिया था जो अदालत में चल रहा है। आरोपी ने दूसरा वर्ष 2014, 2015 में दो मुकदमें आमर्ज एक्ट के तहत दर्ज है जिनमें ये जमानत पर चल रहा है। आरोपी ने धमतान निवासी राहुल, अममृतसर निवासी जीतू साथ मिलकर मथुरा में रेलगाडी में एमपी के वित्तमंत्री जयंत सिंह के साथ चाकू दिखाकर हजारो रूपये की लूट की वारदात को कबूल किया जिसमें आरोपी को लगभग एक माह बाद काबू कर लिया था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here