टोहाना – सामान्य बस स्टैड के मुखय द्वार पर सरकारी बस के नीचे आने से वृद्ध महिला की मौत, घटना के बाद बस का ड्राईवर व कन्डैक्टर मौके से फरार होने का प्रयास किया, थाना शहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, मृत महिला गांव ललौदा की निवासी, मामले की जांच में जुटी पुलिस।टोहाना बस स्टैंड में प्रवेश करते हुए चण्डीगढ़ फतेहाबाद रूट की बस के नीचे आने से एक महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार महिला बस को आगे से क्रास करते समय बस के अगले टायर के नीचे आ गई जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस ड्राईवर व कन्डैक्टर मौके से फरार होने का प्रयास किया लेकिन वंहा उपस्थित लोगों ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।घटना की सुचना थाना शहर पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत महिला को नागरीक अस्पताल पहुंचाया जंहा पोस्टामार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वंही प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि महिला बस के आगे से गुजर रही थी तो अचानक बस के टायर के नीचे आ गई जिसकी मौत हो गई है। वही प्रत्यदर्शीयों का यह भी कहना है कि उन्होनें बस चालक को शोर मचा कर रोकना चाहा पर बस नहीं रूकी और ये हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने स्थिती को संभालते हुए शव को काबू में कर उसे पोस्टमोर्टम के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। जहां पर गांव के सरपंच व अन्य व्यक्ति पहुचे हुए है गा्रम सरपंच बलविन्द्र सिंह ने बताया कि यह महिला दाई का काम करती थी गांव के अधिकतर बच्चे इनके हाथों से ही दुनिया में आए है उन्होनें कहा कि इस परिवार की मदद होनी चाहिए क्योकि परिवार में एक बेटा अपाहिज है एक लड़का मानसिक रूप से परेशान हो चुका है इस समय। दोषी के उपर कार्यवाही हानी चाहिए ।