टोहाना –
सविधान की प्रतियां जलाने को लेकर आमजन में रोष, सर्वसमाज उतरा सड़कों पर, सविधान निर्माता बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर चौक से लेकर लघुसचिवालय तक किया गया रोष मार्च, भगवान वाल्मिकी चौक पर जलाया गया प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला, सविधान जलाने वालों को फंासी की सजा की मंाग की गई। भाजपा सरकार विरोधी जमकर हुई नारेबाजी। सविधान जिन्दाबाद बाबा साहिब जिन्दाबाद के लगे नारे। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम भेजा गया मांगपत्र।
देश में सविधान जलाने के देशद्रोही कदम के खिलाफ जनता का गुस्सा अब सड़कों पर उतरने लगा है। टोहाना में भी सविधान जलाने वालों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर आमजन सड़कों पर उतरा। आन्दोलनरत लोग रोष में थे उन्होनें जमकर सरकार विरोधी आरएसएस विरोधी नारेबाजी भी की। रोष मार्च रतिया रोड़ स्थित सविधान निर्माता बाबा साहिब चौक से शुरू हुआ। भगवान वाल्मिकि चौक पर पहुच का उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। जिसके बाद सभी लघुसचिवालय चले गया जहां से प्रधानमंत्री व राष्टपति के नाम ज्ञापन भी प्रशासन के माध्यम से भेजा गया। इस मौके पर डा.कर्मवीर दहिया ने बताया कि जंतर मंतर पर द्रेशद्रोही लोगों ने बाबा साहिब के खिलाफ अभद्र टिप्पणीया करते हुए देश के सविधान की प्रतियां जलाई है। जिसका विरोध सपुर्ण समाज की ओर से किया जा रहा है। पुरे भारत में ऐसे प्रर्दशन होगे अगर सरकार कोई पुखता कार्यवाही नहीं करती उनके उपर रासुका लगा कर उन्हें फांसी नहीं दी जाती तो 2 अप्रैल को जो कदम देश के युवाओं ने उठाया था वो दुबारा उठाया जा सकता है। इस सब का खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा। देशविरोधी व समाज विरोधी लोगों पर लगाम जरूर कसी जानी चाहिए। उन्हें फांसी दी जानी चाहिए। पुतला जलाने से पहले उसे गुस्ससाएं प्रदर्शन कारियों ने पुतले को जमकर जुतो से पीटा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here