टोहाना- सब्जी रेहड़ी वाले अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर

0
1481
maxresdefault 35
maxresdefault 35

टोहाना-
फु्रट, सब्जी रेहड़ी वाले अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर, सब्जी मण्डी के बाहर लगाया अनिश्चितकालीन धरना
टोहाना में गली-सड़कों पर आज फल व सब्जी की कोई रेहडी नजर नहीं आई क्योकि सब रेहडीवाले आढतियों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर चले गए है। मण्डी के गेट के बाहर उन्होंने रेहडिंयों को ढाप कर तंबु लगा कर अपना धरना शुरू कर दिया है। रेहड़ी वालों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। फल व सब्जी रेहडी पर न बिकने के कारण जहां सब्जी मण्डी में व्यापार का नुकसान हुआ वही गली मोहल्लों में खरीद करने वालों पर भी असर पड़ा। रेहड़ी युनियन के प्रधान सोमनाथ का कहना है हमारे साथ ज्यायती हो रही है। मण्डी से 10प्रतिशत आढत बन्द की जाए। बन्द माल में दागी माल की वापसी नहीं होती। सेब की पेटी की काट 3 किलों की जाए। इसी तरह से अन्य सब्जियों व फलों के डिब्बों की काट भी पुरी दी जाए क्योकि इनके वजन से उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। चुंगी व मजदूरी भी बन्द की जाए। इस सबसे बडी बात उनका कहना है उनहें पक्की रसीद बिल काट कर ली जाए। उन्हें आढती के द्वारा समय-समय पर कम वजन का माल भी दिया जाता है इसे बन्द किया जाना चाहिए उनका कहना है कि प्रशासन इस मामले में उनका सहयोग करे जिससे उनहें न्याय मिल सके। रेहडी युनियन के प्रधान सोमनाथ का कहना है कि जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी उनका धरना जारी रहेगा व शहर में कोई सामान सब्जी फल रेहडी पर नहीं बिकेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here