टोहाना- सदर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,नशे की गोलियां और इंजेक्शन सहित दो लोग काबू
दोनो को न्यायलय में किया जाएगा पेश
रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी पुलिस
चौकी इंचार्ज महिला एएसआई शेजा की टीम द्वारा जाखल रोड पर धारसूल नहर के पास नाका लगाया गया था जब पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी तो उस समय एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको पुलिस ने काबू कर लिया तलाशी लेने पर उनके कब्जे से नशे की हजारो गोलियां, इंजेक्शन बरामद हुए है दोनो को न्ययालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, पकड़े गए आरोपियों की पहचान धारसूल निवासी बलवान और दीवाना निवासी जोगा सिंह के रूप में हुई है पुलिस ने दोनों को न्यायलय में पेश किया! बाइट- थाना सदर प्रभारी सोमवीर ढाका ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार नशे पर प्रतिबंध लगाने के लिए उनकी टीम कार्यवाही कर रही है इसी के तहत उनकी टीम द्वारा नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही इसी दौरान उनकी टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगो को काबू किया है जिनके पास नशीली गोलियां और इंजेक्शन बरामद किए है!

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here