टोहाना –
शिक्षक दिवस पर पेश की अनुठी मिसाल, स्लम एरिया के तकनीकी शिक्षा के वंचित बच्चों को निशुल्क कंपयूटर शिक्षा देने की हुई शुरूवात
तकनीकी शिक्षा से जोड़ा देशभक्ति को पहला सबक, पेन्ट के माध्यम से सिखाया तिंरगा बनाना
बच्चों व उनके परिजनों ने इस मुहिम की दिल से की सराहना
शिक्षक दिवस देशभर में भव्य समारोह के रूप में मनाया जा रहा है वही टोहाना के शिक्षण संस्थान पुष्प इन्फोटेक ने इस दिवस को साधारण तरीके से मना कर भी एक अनुठा उदाहरण पेश किया है। इस शिक्षण संस्थान के शिक्षकों ने कुछ समय पहले से शहर के स्लम एरिया में जाकर बच्चों को तकनीकी ज्ञान की जरूरत से अवगत करवाया कि क्यों अक्षर ज्ञान के साथ तकनीकी ज्ञान जरूरी है। अभिभावकों से इस बात पर सहमति बनाई। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्होने एक नई शुरूवात करते हुए निशुल्क कंपयुटर शिक्षा देने का फैसला किया व बकायदा इसकी शुरूवात भी
की। सबसे पहले प्रथम सबक में बच्चों को देशप्रेम का पाठ तकनीकी शिक्षा के साथ पढाते हुए पेंट में राष्ट्रिय ध्वज तिंरगा बनाना सिखाया गया। यही छोटी-छोटी कोशिश अगर देश के हर शिक्षण
संस्थान से की जाए जो देश में तकनीकी शिक्षा को उजाला फैलने में देर नहीं लगेगी।
बच्चे इस काम को करते हुए बेहद उत्साहित दिखे उनका कहना था कि उन्हें निशुल्क यह शिक्षा दी जा रही है। यह उनके लिए अच्छी बात है। वही बच्चों को इस शिक्षा में सहयोगी बनाने वाली मनजीत कौर ने बताया कि यह एक बहुत अच्छा प्रयास है पहले इन्होने कभी कंपयुटर के बारे में सुना हुआ है आज बच्चों को सपना इनकी वजह से पुरा हुआ है इसके लिए मै धन्यवाद करता हँू इससे झुग्गी-झोपडी में रहने वाले बच्चों को बेहद फायदा मिलेगा बच्चे देख रहे है उन्हें नई चीज देखने को मिली है। इसके बारे में अभिशेष पाहवा ने बताया कि जो बच्चे स्लम एरिया से है जो बच्चे शिक्षा पुरी करके अपने पैरो पर खडे हो सके उनके लिए पुरे दिन की निशुल्क कंपयुटर शिक्षा दी जा रही है। इसके बाद उन्हें एक प्रमाण पत्र दी भी दिया जाएगा। यह इसलिए किया जा रहा है क्योकि जो बच्चे ये शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए उन्हें पेन्ट से लेकर इन्टरनेट की पुरी जानकारी यहां दी जाएगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here