टोहाना –
व्यापारी पर जानलेवा हमले व पंचायतीयों पर हमलें के विरोध में हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल ने जताया रोष
दी चेतावनी प्रशासन दोषियों के खिलाफ करे सखत से सख्ख्खत कार्यवाही नहीं तो व्यापार मण्डल अपनाएगा सखत रूख जिममेवार होगा प्रशासन
व्यापारी शंकर कुमार के वन विभाग के रास्ता विवाद को लेकर मामला गहरा गया जब शंकर कुमार ने बताया कि उस पर वन विभाग के अधिकारी की शह पर जानलेवा हमला किया गया है वही व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों का भी कहना है कि जब वो वहंा पर पंचायती तौर पर पहुचे तो उन पर भी हमला करने का प्रयास किया गया। जिसको लेकर हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल न ेसखत रूख अपनाने का मन बना लिया है जिसको लेकर टोहाना के हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने सयुक्त प्रैस वार्ता करके प्रशासन को चख्ेताया कि वो समय रहते दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करे। आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी की शह पर व्यापारी शंकर कुमार के खिलाफ साजिश रचते हुए उसका पुराना रास्ता बन्द किया जा रहा है व विरोध करने पर उसपर हमला भी किया गया है। वही पंचायत तौर पर पहुचे हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के अधिकारी भी हमला का प्रयास हुआ है। पदाधिकारियों का कहना है कि उनके साथ दुरव्यवहार किया गया, हमला करने का प्रयास किया गया, जिससे लगता है कि उसे या तो कोई राजनितिक संरक्षण प्राप्त है। व्यापार मण्डल ने चख्ेताया है कि या तो कार्यवाही हो अन्यथा व्यापार मण्डल को सखत रूख अपनाना पडेगा जिसका जिमेेवार प्रशासन होगा ।
व्यापारी शंकर कुमार ने बताया कि उसके पढोस में फारेस्ट विभाग का ऑफिस है जब से सुरेन्द्र सिंह सिन्धू आया है मुझसे रंजिस रखते है। मेरा रास्ता हडपना चाहते है इसके लिए उन्होनें लगातार जालसाजी की है। जिसकी शिकायत मैने सीएम विन्डों पर दे रखी है जिसकी जांच चल रही है। इन्होनें कई तरह के फर्जी कागजात बनाने की कोशिश की है। जब वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए तो उन्होनें मुझ पर जानलेवा हमला करवाया है अभी हाल ही कि घटना है जिसकी शिकायत थाना शहर में की है जिसकी जांच चल रही है मुझे जान का खतरा बना हुआ है। ये फिर से एटैक करके मुझे जान से मरवा सकता है। मेरा रास्ता हडप सकता है। मैं मुखयमन्त्री से व प्रशासन से मांग करता हँू कि इसके खिलाफ सख्खत कार्यवाही करते हुए मुझे न्याय दिलवाया जाए।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल टोहाना के युवा प्रधान जोनी मैहता का कहना है कि शंकर कुमार ने अपना मामला व्यापार मण्डल को बताया जब दीवार डल रही थी तो शंकर कुमार ने हमें मौके पर बुलाया वहां पर हम पर भी हमला करने की कोशिश की गई। उसकी लिखित शिकायत दे दी हैहमारी लिखित शिकायत पर शहर थाना प्रभारी ने वन विभाग को अगले दिन 10 बजे बुलाया था पर वहां उनका कोई कर्मचारी नहीं पहुचा। । हमारी मांग है कि जिन्होनें पंचायतीयों व शंकर पर हमला किया है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो व्यापार मण्डल को कोई सखत कदम उठाना पडेगा। जिसकी जिममेवारी प्रशासन की होगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here