टोहाना
बाबा का बेटा बोला गुफा बाबा की थी साधना स्थल, जिसमें आने-जाने वाले लोग रूकते थे, साधु संप्रदाय की मान्यता के अनुसार बनाई गई। क्योकि साधु को जलाते नहीं दफन करते है। करीबन तीन माह से बाबा का बेटा यही था। उसे लगता है कोई साजिश रख्ची जा रही थी।
महिलाओं का यौन शोषण करने के बाद उनकी अश्रलील विडियों बनाने के घिनौने कार्य जैसे आरोप को लेकर पुलिस का रिंमाड भ्भुगत रहे बिल्लु उर्फ बाबा अमरपुरी का बेटा व बेटी उसके मन्दिर में पहुचे इस दौरान दोनो बेहद दुखी देखे गए। उनका कहना था कि उनका इसको लेकर कोई कसुर नहीं है अगर उनके पिता दोषी है तो उसे बेशक फांसी दे दी जाए इसके आलाव उन्होने पिछले केस के बारे में भी बात कही।
पुलिस सहयोग भी कर रही है पर कई पिछले मामले में तंग भी
कोई गुफा नहीं है यह एक बेसमैंट है ।
वायल विडियों को लेकर क्या कहना है
दोषी हो तो फांसी की सजा दो।
बाबा के बेटे अमरवीर ने विस्तृत वार्ता में बताया कि जब पिछली बार मेरे पिता पर आरोप लगे थे तो मैने यही सोचा था कि मैं यहीं पर रहकर काम करूंगा क्योंकि मुझे लगा कि जो हम यहां नहीं रह रहे तब कोई इस तरह से गलत हरकत कर रहा है किसी ने मेरे पिता के खिलाफ शायद यह साजिश रची हैं। कुछ तक ऐसे लोग ब्लैकमेलिंग के तहत पकड़े गए हैं इसके बाद हमने यही सोचा था कि हम घर में आना जाना जारी रखेंगे ताकि दुबारा से कोई भी ऐसी हरकत ना कर सके।
उसने पुर्व पिडिता नाम लेते हुए बताया कि आज भी हमारे पास उसका लिखा हुआ है एफिडेविट रखा है जिसमे लिखा है कि उसने यह नशे की हालत में किया है उसके दवाई चल रही हे आज पुलिस प्रशासन उस बात को नकार रहा है। पुलिस को चाहिए कि वह इसकी तह तक जाए। कथित बाबा के बेटे अमरबीर ने मीडिया के सामने अपनी कहानी को दुखभरी बताते हुए कहा कि वैसे तो पुलिस उनकी मदद पूरी कर रही है पर बीच-बीच में उनके सामने कुछ ऐसी समस्या आ रही है जिससे वह परेशान हो रहे हैं जैसे पिछले केस की बात करें जिसमें उनकी बहन ने ब्लैकमेल करने वालो को पकड़वा दिया था जैसा मेरी बहन ने बताया कि उन्होंने शुरुआत से 50 लाख्ख रुपए से मांग की जिसके बाद वह 25 लाख तक पहुंचे हमारे पास उसकी रिकॉर्डिंग रखी है हम वह भी पेश करेंगे। फिर हमें बताया जाए कि हमारा कसूर कहां है इस मामले की पूरी जांच के बाद ही पीछे वाला मामला दोबारा से खोला जाए आज हमारी आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है। जिससे हम मदद ले रहे हैं उसे यह कहा जा रहा है कि हम उसे ब्लैकमेल कर रहा है?? जो कि गलत है वही गुफा के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है यह एक बेसमेंट है जिसमें हमारे आने जाने वाले लोग रुकते थे इसके साथ ही साधु संप्रदाय में एक बात होती है कि जब उनकी मृत्यु होती है तो उन्हें जलाया नहीं जाता दफनाया जाता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here