टोहाना –
रोष मार्च करते हुए सैकड़ों की संखया में सैनी समुदाय के लोग उतरे सड़कों पर
विधायक सुभाष बराला, सदर थाना प्रभारी सोमवीर ढाका के विरूद्ध जमकर की नारेबाजी
गृहमंत्रालय के नाम ज्ञापन सौपकर कि न्याय दिलवाने की मांग
मांगे नहीं मानी तो समाज के अन्य वर्गों को लेकर भी करेंगे रोष प्रदर्शन
एंकर वाईस –
बलियाना मारपीट विवाद गहरा गया है जिसमें आज सैकडों की संख्खया में रोष मार्च करते हुए लोग टोहाना की सड़कों पर उतरे। जिसमें महिलाओं ने भी अपने उपस्थित दर्ज करवाई। गुस्साए लोगों जमकर स्थानीय विधायक सुभाष बराला व थाना सदर प्रभारी सोमवीर ढाका के विरूद्ध नारेबाजी की। उनका कहना था कि उन पर झुठे मुकदमे बनाए जा रहे है। जो लोग इस विवाद के वक्त शहर में थे अपनी नौकरी पर थे उन पर भी पुलिस ने मामले दर्ज किए है। इस रोष प्रदर्शन को लेकर समाज के द्वारा कल ही घोषण कर दी गई है। आज सुबह सैनी समाज के लोग रेलवे रोड़ स्थित कल्पना चावला पार्क में इक्कठा होना शुरू हो गए थे। जिसके बाद समाज के नेताओं ने उन्हें संबोधित किया। इसके बाद शहर के मुखय मार्गों से होते हुए यह रोष प्रर्दशन डांगरा रोड़ स्थित लघुसख्चिवालय पहुचा जहां पर उन्होनें जमकर फिर से नारेबाजी की। यही पर उपमण्डल अधिकारी ने उनका मांग पत्र ग्रहण किया। गृहमन्त्रालय के नाम लिखे इस पत्र में जाति विशेष के असमाजिक तत्वों से सुरक्षा प्रदान करने, पिडि़त पक्ष को न्याय दिलवाने व झुठे मुकदमें वापिस लेने की मांग की गई है। मांग पत्र में उनहोनें इस घटना से संबधित पुरी घटना का ब्योरा पेश किया है। प्रदर्शन में भारी सख्खया में महिलाओं ने भी भागेदारी की
। इस अवसर पर अनिल सैनी ने बताया कि गांव बलियाला में पिछले लंबे समय से एक जाति समुदाय के लोग उनके साथ वैर भाव रख रहे है। हमारे लोगो पर झूठे मुकदमे बनाए गए है। ये सब वापिस लिए जाए। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। शदर प्रभारी सोमवीर ढाका को सस्पेंड किया जाए।अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम समाज के अन्य तबको को साथ लेकर प्रदेशन करेंगे।
वही मांग पत्र ग्रहण करने के बाद उपमण्डल अधिकारी सुरजीत नैन ने इसे माध्यम से उच्च अधिकारीयों तक भेजने का आश्वासन दिय। वही उन्होनें शान्तिपुर्वक निकाले गए रोष प्रदर्शन की प्रंशसा भी की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here