टोहाना- रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम हुआ सफल, बस स्टैंड परिसर से बाहर मंदिर के पास धरने पर बैठे कर्मी,आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सरकार को सिखाएंगे सबक- प्रदर्शनकारी।
रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल टोहाना में सफल रही सुवह से कर्मचारी बस स्टैंड परिसर से बाहर धरने पर बैठे रहे तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहें! हड़ताल को चलते प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा तथा ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सेंकडो पुलिस कर्मी तैनात रहे! रोडवेज के प्रदर्शनकारी बस स्टैंड परिसर से बाहर मंदिर के सामने बैठे रहे।
रोडवेज कर्मी चंद्रभान ने बताया कि सरकार 720 निजी बसों को लाना चाहती है जबकि सरकारी बसों को लाने में देरी कर रही है उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे उनके कर्मचारी गांव गांव जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों बारे लोगो को जागरूक करेंगे तथा इस जनविरोधी सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे!