टोहाना- रिहायशी बस्ती में बने चिलीज सेंटर से अमोनिया गैस हुई लीकेज,
मोहल्लावासी परेशान, हो रही हैं आँखों मे जलन, कुछ महिलाओं ने की उल्टी की शिकायत।
पुलिस मौके मौजूद, रिहायशी क्षेत्र 500 मीटर तक खाली करने के आदेश किए जारी। मोल्लावासी की शिकायत बार बार शिकायत के बाद भी दूर नही हो रही है समस्या।
मोके पर पहुची एम्बुलेंस
लोगो ने की चिल्ली सैंटर को शिघ्र बंद करने की मंाग।
एंकर वाइस – टोहाना के हिसार चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित रिहायशी क्षेत्र में एक दूध की चिलिंग सेंटर से अमोनिया गैस लीकेज होने से आस-पास के रिहायशी इलाके में हडकंप मच गया। जिसके चलते वहां रह रहे निवासियो की आंखों में जलन व उल्टी की शिकायत हो गई गुस्साए निवासी फैक्टरी के गेट के बाहर इक_े हो गए जिसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची व मालिक को आदेश जारी किए कि इस लीकेज को जितनी जल्दी हो सके रोका जाए। इस दौरान फैक्टरी मालिक अपनी गलती मानने की बजाय लोगो से उलझते हुए देखे गए जो उनकी गलती को साबित कर रहा है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि किसी वाल्व के लीक होने की वजह से यह लीकेज हो रही है गेट वालों को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है पर जो गैस पाइपलाइन में मौजूद है जब तक वह नहीं निकलेगी तब तक यह समस्या बनीं रहेगी।
500 मीटर इलाके को कराया गया गया खाली।
मामला गंभीर होते देख पुलिस प्रशासन एसएचओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मौके पर पंहुचा तथा पुलिस ने जहां 500 मीटर केक्षेत्र में रिहायशी क्षेत्र को घर-घर जाकर खाली करवा लिया है वही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंबुलेंस को मौके पर तैनात रहने के आदेश जारी कर दिए गए हैं नागरिक अस्पताल के डॉक्टर साहब भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बार- बार शिकायत के बाद कार्रवाई नही कर रहा था स्वास्थ्य विभाग।
वहां रहने वाले महिला-पुरुष इस बात को लेकर रोष में है इससे पहले भी लिकेज होती है और वह लगातार इस बारे में फैक्ट्री मालिक को कहते रहे हैं लेकिन फैक्टरी मालिक की लापरवाही के चलते इस समस्या का हल नहीं हुआ उनकी मांग है कि इस फैक्ट्री को यहां से स्थानांतरित किया जाए जिससे वह खुली वह साफ हवा में सांस ले सके फिलहाल लोग अपने घरों को खाली करके इस घटना से अपने घरों के लोग भी कुछ देर के लिए बेघर हो गए हैं फिलहाल पुलिस स्वास्थ्य विभाग मौके पर मौजूद है वह स्थानीय सामाजिक लोग इस कार्य में पुलिस की मदद कर रहे हैं।
लोगो को हो रही परेशानी।
स्थानीय निवासियों में महिलाओं ने यह बताया कि इस गैस लीकेज की वजह से उनके बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है उन्हें उल्टी की शिकायत है वह काफी रोष में नजर आए वही एक सांस के रोगी ने बताया कि उसको किसी गैस की वजह से फेफड़ों में दिक्कत है व उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है पुलिस अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि इस पूरे एरिया को 500 मीटर तक हम लोग घर घर जा कर खाली करवा रहे हैं वह स्थानीय नागरिक इस में सहयोग कर रहे हैं
क्या कहते है पुलिस।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here