टोहाना —
टोहाना में रावण दहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज ने सौंपा ज्ञापन
दशहरे के मौके पर रावण दहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर आज वाल्मीकि समाज ने राजेश वाल्मीकि के नेतृत्व में एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में वाल्मीकि समाज ने कहा कि हर वर्ष दशहरे के अवसर पर रावण के बड़े से बड़ा पुतला बनाकर फूंकने पर बम्ब व पटाखे जलाए जाते हैं। जिसे भारी मात्रा में प्रदूषण व धन की बर्बादी होती है। दूसरी ओर हिन्दू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार रावण एक बहुत ज्ञानी व विद्वान पुरुष थे। हर वर्ष उनका इस प्रकार से पुतला जलाकर उनका व उनके समाज का अपमान किया जाता है तथा धार्मिक भावनाओं को आहत किया जाता है। इससे समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। ज्ञापन में बताया गया कि इस मुद्दे को लेकर हरियाणा पंजाब सहित अनेक राज्यों में ज्ञापन दिए गए तथा रावण दहन पर प्रतिबंध लगाया गया, लेकिन टोहाना में पिछले कई सालों से ज्ञापन दिया जा रहा पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसलिए प्रशासन से निवेदन है कि धार्मिक भावनाओं, आर्थिक नुक्सान व पया्रवरण को ध्यान में रखते हुए रावण के पुतला दहन पर प्रतिबंध लगाया जाए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here