टोहाना- मुख्यमंत्री के आदेश पर निगरानी समिति ने की सरकारी स्कूलो के मिड डे मील में सैंपलिंग।
सरकारी कन्या स्कूल में गर्म मसाला व हल्दी के लिए सैंपल।
खाद्य सामग्री पर नही थी बनने व एक्सपाईर तिथि।
स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए भेजेगा सैंपल।
एंकर वायस- मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा प्रदेशभर में निगरानी समिति की देखरेख में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध करवाने के लिए कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालये में मिड डे मील में खाने पीने की वस्तुएं की जांच की गई और स्वास्थ्य विभाग से विभिन्न मसालों के सैंपल लिए गए। इस दौरान नागरिक अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हरिंदर सागु की टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के मसालों के सैंपल जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
बाईट- इस दौरान निगरानी कमेटी के नरेंद्र गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार बच्चों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध करवाने के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों में मिड डे मील की जांच की जा रही है समिति का मुख्य उद्देश्य मिड डे मील फल की जांच करना वहां पर गंदा पानी प्रयोग ना हो रहा हो या फिर साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए जांच करना है उन्होंने बताया अगर खाने में किसी प्रकार की भी मनुष्य को नुकसान पहुंचाने वाली जानकारी मिलती है की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी इसी अभियान के तहत कंया राजकीय विद्यालय में जांच की गई और सैंपल लेकर लैंब भिजवाए जाएंगे रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा।
नोट- इस स्टोरी की फाईले सैंपलिंग के नाम से भेजी जा रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here