टोहाना – महापर्व शिवरात्री को लेकर पुलिस का एलर्ट , किए गए है सुरक्षा के इंतजाम, परिवहन में किसी तरह की दिक्कत न हो पुलिस मुस्तैद – एसपी फतेहाबाद
शिवभक्तों का महापर्व शिवरात्री सावन के मौसम में मुखय त्योहार होता है जिसको लेकर खास तौर देशभर के शिवभक्त विशेष उत्साह में होते है। इसी त्यौहार को लेकर जिला फतेहाबाद पुलिस पुरी तरह से मुसतैद है उनके द्वारा सड़क मार्ग पर विशेष इन्तजाम किए गए है जिससे किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। इसके साथ कानून व्यवस्था को चुस्त दुरस्त करने के लिए जिला पुलिस अधीक्ष के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए है। इस आशय की जानकारी जिलापुलिस अधिक्षक ने दी। वही इस त्यौहार को लेकर काविडयों में भी उत्साह देखा जा सकता है। जब इस बारे में एक शिवभक्त से बात की गई तो उसने बताया कि इस बार विशेष इन्तजाम किए गए है उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत पुरे रास्तें में कही नहीं हुई। शिवभक्त कावड में गंगा जल लेकर वापिस अपने क्षेत्र में लौटने लगे है। ताकि महापर्व शिवरात्री पर अपने अराध्य को गंगा जल अर्पित कर सके।