महात्मा गांधी आवास योजना के तहत कटे प्लाटों मे बसे निवासियों को नही मिल रही बिजली
इस बार वोट उसी का जो करेगा उनकी समस्या का स्थाई समाधान
अंधेरे में दिया जलाकर रात गुजारते है लोग, बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने में भी हो रही परेशानी
महात्मा गांधी आवास योजना के तहत कटे प्लाटों मे बसे निवासियों को नही मिल रही बिजली। क्या इस बार आजादी पर्व भी रोशन नहीं होगी इनकी जिन्दगी ?
इस बार वोट उसी का जो करेगा उनकी समस्या का स्थाई समाधान । अंधेरे में दिया जलाकर रात गुजारते है लोग, बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने में भी हो रही परेशानी।
सीएम ने भी किया था वायद 1 जुलाई से कहा था 24 घंटे मिलेगी जिला फतेहाबाद में बिजली। पचायत प्रतिनिधी दलबीर ने बताया कि एक्सन बिजली बोर्ड का कहना है कि पुरे हरियाणा की अपुेवल भेजी हुई है जब आ जाएगी तब यहां भी बिजली लगा दी जाएगी।
प्रदेश के राजनेता बिजली व्यवस्था को लेकर जितने भी बडे-बडे दावे कर ले उनके दांवे उपमण्डल के गांव पिरथला में आकर टांय-टांय फिस हो जाते है। कांग्रेस के समय में यहां महात्मा गांधी आवास योजना के तहत प्लाट दिए गए पर बिजली व्यवस्था अब तक भाजपा भी मुहिया नहीं करवा पाई है। देश आजादी के सात दशक का उत्सव अब तक मना चुका है आजदी की वर्षगाठ 15 अगसत को मनाए जाने की तैयारियों में सरोबोर है वही पिरथला के महात्मा गांधी आवास योजना के निवासियों की राते अधिरायों में बीत रही है। बिजली न होने से लोगो को दिन व रात में 24 घंटे समस्याओ से दो-चार होना पडता है। बिजली की समस्या रात के समय उस समय अधिक भयंकर हो जाती है जब मच्छर बच्चो को काटते है तथा रात भर अर्ध निन्द्रा में निकालनी पडती है। बिजली न होने के चलते रात के समय बच्चे दिए की रोशनी में पढते है। दिन मे मजूदरी कर रात को आराम करने की सोचना इन बस्तियो में मना है क्योंकि आराम के लिए बिस्तर तो आप को मिल जाएगा लेकिन रात्रि के समय लाईट न होने से मच्छर सोने नही देते जिसके चलते लोग पूरी तरह से परेशान हो चुके है। गौरतलब है कि 23 जून को जब सीएम मनोहर लाल टोहाना दौरे पर आए थे तो एक जुलाई से जिले में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा कर गए थे लेकिन वो दावा भी खोखला साबित हो रहा है।
ये लोग बिजली की समस्या से झूझ रहे है जिसके चलते इनका गुस्सा भी सातवें आसमान पर है। इन घरो में रहने वाले लोगो के अनुसार पिछले दस साल से गांव के कोने में कटे प्लाटो में मकान बनाकर रह रहे है। सरकार ने प्लाट तो दे दिए है लेकिन उसके बाद सुविधाए देना भूल गई है जिसके चलते लोगो ने कहा कि आने वाले चुनावो में जब वोट मांगने के लिए नेता आएंगे तो वो कहेंगे सुविधाए मिलेगी तो जरूर वोट देंगे वरना मतदान नही करेंगे। दिन के समय में लाईट न होने से छोटे-छोटे मासूम सो नही पाते जिसके चलते माता-पिता खुले में बाहर बैठकर नीम की छाया में सुलाने का कार्य करते है लेकिन दूसरी तरफ उन्हे जीव जानवरो का भी भय सताने लगाता है।
इस बारे कालोनीवासी ज्योति ने बताया कि लगभग चार-पंाच साल पहले उन्होने यहां मकान बनाया था। मकान में बिजली की सुविधा न होने के कारण रात्रि के समय मच्छर काट खाते है तथा परिवार के सदस्य बीमार हो जाते है। सरकार को चाहिए कि उन्हे भी बिजली मुहैया करवाए ताकि उनकी समस्या का हल हो सके।
इस बारे में अन्य महिला सुनीता ने बताया कि रात्रि के समय लाईट न होने से पूरी रात जागकर निकालनी पडती है क्योंकि मच्छर बच्चो को खाते है वे उन्हे सोने नही देते है। उन्होने बताया कि बच्चे स्कूल में जाते है लेकिन लाईट न होने के चलते दिए की रोशनी में पढाई करते है कभी पास हो जाते है कभी फेल हो जाते है। लाईट न होना उनके लिए बडी परेशानी का सबब बना हुआ है।
इस बारे में महिला ने बताया कि दिन व रात के समय लाईट न होने से मच्छर बच्चो को परेशान करते है जिसके चलते मजबूरन उन्हे बच्चो को लेकर खुले में बैठना पडता है क्योंकि बिजली की समस्या उनके लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। सरकार को उन्हे पूरी बिजली देनी चाहिए।
बुजुर्ग महिला ने कहा कि लगभग दस वर्षो से लोग यहां रह रहे है उनके सामने अनेक समस्याए बनी हुई है। रात्रि के समय सोते समय लाईट न होने से परेशानियो का सामना करना पडता है। अन्य जीव जानवरो के डर से उनके परिवार से एक सदस्य को जागकर व दो को सोकर नींद पूरी करनी पडती है। चुनावो से पहले हर नेता बडे-बडे दावे करते है लेकिन इस बार वे बिल्कुल भी बहकावे में नही आएंगे जो उन्हे सुविधाए देगा वे उसको ही वोट देंगे वरना मतदान नही करेंगे।
पंचायत प्रतिनिधी डा.दलबीर पिरथला का कहना है कि उन्होने इस बारे में गा्रम पंचायत ने प्रस्ताव डाल कर बिजली विभाग के एक्सएन को भी कहा था कि उनका कहना था पुरे हरियाणा की अपु्रेवल भेज रखी है जब अप्रेवल मिलेगी तभी इस बस्ती बिजली लगाई जाएगी।