टोहाना-भाजपा प्रवक्ता सुनीता दुग्गल पहुंची टोहाना।
दुग्गल का टोहाना में हुआ जोरदार स्वागत।
विधानसभा में करण दलाल ओर अभय चौटाला के बीच हुई घटना पर ली चुटकी।
विधानसभा मंदिर के समान है वहां ऐसा कार्य होना निंदनीय, जनता की समस्या उठाने के लिए जाते है विधायक- दुग्गल
ऐसे कारनामो के चलते इनेलो 15 साल व कांग्रेस 5 साल से है सत्ता से बाहर- दुग्गल।
2019 में मोदी व मनो लहर से सरकार में आएगी भाजपा- दुग्गल।
एंकर वायस- विधानसभा मंदिर के समान है जहां विधायक जनता की समस्या उठाने के लिए जाते है वहां जाकर ऐसे कृत्य करना शर्मनाक है यह बात हरियाणा अनूसूचित जाति एंव वित्त विकास निगम की चैयरमेन एंव भाजपा प्रवक्ता सुनीता दुग्गल ने टोहाना में प्रैस वार्ता के दौरान कही। इससे पूर्व दुग्गल का टोहाना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान दुग्गल ने कहा कि विधानसभा में करण दलाल ओर अभय चौटाला जब ऐसे कृत्य करते है जनता सब देख रही है जनता ही ऐसे लोगो को जबाव देगी। दुग्गल ने कहा कि ऐसे लोगो के कारनामो के कारण ही इनेलो 15 साल व कांग्रेस 5 साल से सत्ता से बाहर है।
मोदी व मनो लहर से सत्ता में आएगी भाजपा-दुग्गल
इस दौरान सुनीता दुग्गल ने कहा कि 2019 में भी मोदी जी की लहर चलेगी तथा पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार केंद्र में बनेगी तथा प्रदेश में भी मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा की सरकार बनेगी। इस दौरान दुग्गल ने कहा कि मनोहर सरकार नशाखोरी के बिल्कुल खिलाफ है पहले की सरकारो में ऐसे लोगो को संरक्षण दिया जाता था। दुग्गल ने कहा कि अब की सरकार में जनता अपनी समस्या को डीजीपी तक भी पहुंचा सकती है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here