टोहाना
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया स्वच्छता ही सेवा आंदोलन का शुभारंभ। नागरिकों के साथ मिलकर चलाया स्वच्छता अभियान। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सांसद राजकुमार सैनी पर भी साधा निशाना कहा राजकुमार सैनी सत्ता में आने का ले रहा हैं सपना ये रहेगा सपना ही। आजाद तूर के इस्तीफे पर बोले बराला मुझे नहीं मिला तूर का कोई इस्तीफा। कोसली की बी. एस. ई. टॉपर छात्रा के गैंगरेप मामले बोले बराला कहा जल्द ही होगी आरपीयो गिरफ्तारी उन्हें मिलेगी कड़ी सजा।
फतेहाबाद के टोहाना में आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने स्वच्छता ही सेवा आंदोलन का शुभारंभ किया। बराला ने कहा कि यह आंदोलन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें दी गयी सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने फतेहाबाद की जनता से इस अभियान का हिस्सा बनने और स्वच्छ भारत मिशन को सौ फीसदी सफल बनाने की अपील भी की। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने वार्ड नं 15 में भूना रोड स्तिथ गुरुद्वारा में संगत व गणमान्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश मे एक साथ आरम्भ किए गए स्वच्छता ही सेवा आंदोलन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और इसके उपरांत उन्होंने गुरुद्वारा में कारसेवा भी की। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष बराला ने नागरिकों के साथ मिलकर शहर में स्वच्छ्ता अभियान चलाया।
मीडिया से बात करते हुये भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बराला ने कहा की सांसद राजकुमार सैनी ने जो बेतुका व्यान दिया है की अगर 2019 में उन की सरकार आती है तो वो डेरा प्रेमियों के खिलाफ जो मुकदमे है वो वापिस होंगे, इस पर बराला ने सांसद राजकुमार सैनी पर निशाना साधते हुये कहा की राजकुमार सैनी का सत्ता में आने का जो सपना है वो सपना ही रहेगा वो कभी सत्ता में नहीं आएंगे। आजाद तूर के इस्तीफे मामले पर बराला ने कहा की अभी उन को तूर का कोई अस्तीफा नहीं मिला है और ना ही उन को इस मामले की कोई जानकारी है। कोसली में की बी. एस. ई. टॉपर छात्रा के साथ हुये गैंगरेप मामले में बराला ने कहा की जल्द ही आरपीयो की गिरफ्तारी होगी और उन्हें कड़ी सजा भी मिलेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here