टोहाना – बाबा साहब की शिक्षा बैक टू द सोसाईटी पर एसीएसटी वैलफेयर एसोसिएशन ने लिया संकल्प, बैक कर्मियों ने प्रदेश स्तर की विभिन्न समस्याओं पर
एससीएसटी वैलफेयर एसोसिएशन एसबीआई बैक की जोनल स्तरीय बैठक का आयोजन टोहाना में किया गया। टोहाना के डा.भीमराव अंबेडकर चौक पर स्थित गुरू रविदास धर्मशाला में इस बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के बडे नेता व पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक सदस्य ओपी इंम्डल ने बताया कि बैठक का उदेदश्य जागरूकता है जिसके लिए सभी कर्मचारी सदस्य इक्कठे हुए है। इसके साथ ही प्रदेश में जो एससीएसटी कर्मचारियों की जो समस्या है उस पर विचार करना भी बैठक का मुखय उदेश्श्य रहा है। इसके साथ युनियन को कैसे मजबूत करना है इसके बारे में भी विर्मश किया गया। इसके साथ ही सविधान के बारे में जागरूकता पैदा करना जो सविधान निमार्ता बाबा साहब भीमराव अंबडेकर ने शिक्षाएं दी है उसको लागू करना इसमें शामिल रहा है क्योकि बाबा साहब ने कहा था कि बैक टू द सोसाईटी हमें जिन्हें आरक्षणक लाभ मिला है इससे हम दूसरे भाईयों को कैसे सक्षम बना सकते है कि वो भी आगे बढे यह भी इसी में शामिल है। इसको लेकर सब विचार किए गए है। इस बैठक में रीजनल मैनेजर हिसार रमेश गोयल, संस्थापक ओपी इंडल, जरनल सैक्ट्री प्रमोद इंडल, बृज मोहन डीजीएस, राजेश गुुप्ता, गुलशन सिरोहा, अजय कुमार लांबा, दीपक मडिया, राजा राम, राजेश बराड, सरोज, जसबीर इत्यिादी उपस्थित थे।