टोहाना –
पड़ोसियों ने चलाया सिग्नेचर कैंपेन
लिखा पाखंडी बाबा को सख्त सजा दो सजा दो डेरा यहां से खत्म करो,
आश्रम की जगह बना दी जाए आंगनबाड़ी पार्क या पुलिस चौकी।
बताया सबसे पहले बाबा की पुत्रवधू ने लगया था बाबा पर यौन शोषण का आरोप, बाबा ने अपने सभी बच्चों को जमीन जायदाद से से किया हुआ है बेदखल, बाबा अकेले रहता था करता था मनमर्जी , प्रशासन को देंगे अर्जी साहब यहां बहू बेटियों के परिवार बसते के परिवार बसते बेटियों के परिवार बसते के परिवार बसते हैं इस बाबा को यहां से बाहर करो डेरा खत्म करो ।

बिल्लु उर्फ बाबा अमरपुरी तांत्रिक बाबा जलेबी बाबा किसी के भी नाम से पुकारने आज है ना ना प्रदेश की नहीं देश में चर्चित हो चुका है जो मोहल्लावासी इससे इससे पहले दबी जुबान इस की
करतूतों के बारे में करतूतों के बारे में बात करते थे या इसका बंद दरवाजा देख-देखकर चुपचाप निकल जाते थे अब वह खुलकर सामने आने लगे मोहल्लावासियों ने ने खुलकर सामने आने लगे मोहल्लावासियों ने ने ने एकजुट होकर सिग्नेचर कैंपेन हस्ताक्षर अभियान चलाया है जिसमें उन्होंने कहा है इस बाबा को सख्त से सख्त सजा हो इसका मंदिर मंदिर आश्रम नामोनिशान मिटा दिया जाए इस चैंपियन के बाद बाद के बाद इस चीज़ की संभावनाएं खत्म हो गई है खत्म हो गई है कि यह बाबा कभी छुपकर दोबारा यहां अपना गोरखधंधा चला सकेगा वहीं मोहल्लावासियों ने ने यह भी खुलासा किया है कि इससे पहले इसकी पुत्रवधू ने भी यौन शोषण के ने भी यौन शोषण के शोषण के आरोप लगाए थे।

सरदार जी ने बताया कि हम यहां पर लगभग 15:20 साल से रह रहे हैं हमें इस चीज का नहीं पता था कि बाबा यहां ऐसे गलत काम करता है हम जब भी इसके घर के आगे से निकलते थे इसका दरवाजा बंद होता था हमें इसकी जानकारी तभी मिली जब जब पुलिस ने यहां छापा मारा। मैं सोचता हूं कि अगर इस पर लगे आरोप सच्चे हैं तो इसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इसकी आश्रम को बंद किया जाए ।

पड़ोसी महिला का कहना है कि का कहना है कि हम यहां 15 साल से रह रहे हैं ऐसे बाबा को तो तो आग लगा देनी चाहिए फांसी दे देनी चाहिए इसका आश्रम भी यहां से यहां से खत्म कर देना चाहिए क्योंकि हम भी किसी की बहू में हैं जहां बेटियां बेटियां रहती हैं इसने यहां का माहौल खराब कर दिया। किसने इसने अपने बच्चों को भी बेदखल किया हुआ है कोई भी इस के साथ नहीं रहता साथ नहीं रहता के साथ नहीं रहता साथ नहीं रहता ।

पड़ोस की एक अन्य महिला ने बताया की मेहर बाबा विशेष गंदा है जो महिलाएं यहां आती थी थी वह वह बाद में बताती थी खुद इसकी बेटे की बहू की बहू ने जी इस बारे में बताया है हम सब मोहल्ले वालों ने लिखकर एप्लीकेशन दी है कि इसका डेरा डेरा यहां से खत्म किया जाए, इसकी जगह पर कोई आंगनबाडी, पार्क या पुलिस चौकी बना दी जाए, बाबा को सखत से सखत सजा दी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here