टोहाना
बाबा अमरपुरी उर्फ बिल्लू का महिला यौन शोषण कांड का मामला, बेटा बोला-मेरा पिता दोषी हो तो उसे फांसी दे दो,
जिसने वीडियो वायरल की उसके खिलाफ भी की जाए सख्खत कार्रवाई।
घर के दरवाजे पर कई देर तक बैठा रोता रहा बाबा का बेटा अमरवीर
चन्द दिनों में प्रदेश के साथ में चर्चित बिल्लू उर्फ अमरपुरी पांखडी बाबा के बेटे अमरवीर का बड़ा बयान सामने आया है। बेटे ने कहा है कि अश्लील वीडियो बनाने औऱ लड़कियों के यौन शोषण
करने के किसी तरह के मामले की जानकारी नहीं है लेकिन अगर उसके पिता अगर दोषी हैं तो कानून उसे फांसी के फंदे पर चढ़ा दे। लेकिन पिता के अपराध की सजा परिवार के लोगों को तंग करके पुलिस दे ये गलत है। वहीं बाबा के बेटे ने मांग की है कि जिस शख्स ने वीडियो वायरल की हैं उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा वीडियो वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।
वही बाबा का बेटा आज बेहद दुख्खी नजर आया वो घर के दरवाजे पर बैठा रो रहा था उसके साथ इस मौके पर कोई नहीं था उसका कहना है कि उसके पिता के इस घटना के बाद उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा।