टोहाना-
दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए झुठ मामले पुलिस ख्ने खारिज नही किए तो किया जाएगा अनिश्चित कालीन धरना
बलियाला विवाद में एक पक्ष ने बैठक कर प्रैस वार्ता में दी जानकारी,
पुलिस ने एसआईटी बनाकर जांच की कही बात, शान्ति कमेटी का भी किया जाएगा गठन
गांव बलियाला में दो सुमदायो के पक्ष में झगडे के मामले में प्रशासन व पुलिस की कार्रवाई से नाराज सैनी समुदाय के लोगो ने भाटिया धर्मशाला में एक प्रैसवार्ता की। इस दौरान उन्होने कुछ दिन पूर्व एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद भी कोई असर न होने की बात कही है। उधर डीएसपी जोगिंद्र शर्मा के अनुसार इस मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है तथा हर तरीके से गांव में शांति व्यवस्था बनाए जाने की पहल की जा रही है। वही उन्होने यह भी बताया कि इस मामले से एसएचओ सोमवीर ढाका को अलग कर दिया गया है।
ये हुआ प्रैस वार्ता।
रेलवे रोड स्थित भाटिया धर्मशाला में सैनी प्रगति मंच के प्रधान अनिल सैनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सैनी समाज के सैंकडो लोगो ने भाग लिया। इस दौरान बीरा सिंह, अनिल सैनी, रामकुमार सैनी व चिरंजी सैनी ने कहा कि इस मामले को लेकर उनके समाज के लोगो ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था लेकिन उसके बावजूद कोई कार्रवाई नही की गई है तथा उनकी मांगो को अनसुना किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उनकी मुख्य मांग में एसएचओ सोमवीर ढाका को बर्खास्त किया जाए तथा इसको लेकर हुए झूठे मुकदमो को वापिस लिया जाए। सैनी समाज के लोगो ने कहा कि पुलिस ने कुछ सरकारी कर्मचारियो, मृत लोगो व गांव से बाहर गए युवको पर भी मुकदमे दर्ज किए है जो बिल्कुल गलत है।
इस बारे में डीएसपी जोगिंद्र शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर सामाजिक व कानूनी तौर पर गांव में शंाति व्यवस्था बनाने को लेकर प्रकिया शुरू की जा रही है। शर्मा ने कहा कि जिला पुलिस कप्तान के आदेशानुसार इस मामले में उनके नेतृत्व में एक एसआईटी मामले की जांच कर रही है। जिसमें एसएचओ जाखल जगदीश कुमार, थाना शहर से एचसी महाबीर, सीआईए से बलदेवराज व सदर से एसआई कर्मसिहं जांच कर रहे।